भारतीय एथलीट अन्नू रानी की शादी में चली गोलियां, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, एक्शन में मेरठ पुलिस

भारतीय एथलीट अन्नू रानी ने हाल ही में किकबॉक्सर साहिल भारद्वाज के साथ शादी की. शादी के दौरान स्टेज पर अन्नू और साहिल को फायरिंग करना भारी पड़ गया है. सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है.;

( Image Source:  Instagram/hindipatrakaar )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

भारतीय एथलेटिक्स की दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी और हरियाणा के किकबॉक्सर साहिल भारद्वाज का विवाह समारोह इन दिनों चर्चा में है. वजह है शादी के मंच पर हवा में चलाई गई गोलियां, जिनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही मामला कानून तक पहुंच गया. दोनों खिलाड़ियों की शादी का जश्न अचानक कानूनी मुसीबत में बदल गया है और मेरठ पुलिस ने अब इसमें गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो ने अधिकारियों को चौकन्ना कर दिया, जिसके बाद दंपति पर आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. अधिकारियों के अनुसार शादी के दौरान की गई यह फायरिंग मानव जीवन और सुरक्षा के लिए खतरा मानी गई है.

शादी में फायरिंग का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अन्नू रानी और साहिल भारद्वाज मंच पर खड़े दिखाई देते हैं, इस दौरान दोनों एक साथ राइफल पकड़े हुए नजर आते हैं और फिर हवा में दो राउंड फायर किए जाते हैं. क्लिप में यह भी दिखता है कि साहिल माला पहनाने के तुरंत बाद 10-10 रुपये के नोटों के बंडल हवा में उड़ाते नजर आते हैं. जैसे ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, मेरठ पुलिस हरकत में आ गई.

दंपति के खिलाफ मामला दर्ज

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि सरधना पुलिस स्टेशन में दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125, मानव जीवन या सुरक्षा को खतरे में डालने वाला काम आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 30 अवैध रूप से हथियार का उपयोग के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया शादी समारोह में जिस राइफल से फायरिंग की गई थी वो सत्यनारायण नामक व्यक्ति की है.

बता दें, यह शादी 18 नवंबर की रात मेरठ के एक मैरिज पैलेस में की गई थी. अन्नू पारंपरिक लाल लहंगे में पहुंचीं और साहिल ने घुटनों पर बैठकर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद दोनों मंच पर पहुंचे, जहां फायरिंग की घटना हुई. शादी में कई खिलाड़ी और स्थानीय राजनेता भी मौजूद थे.

कौन हैं अन्नू रानी?

अन्नू रानी भारतीय एथलेटिक्स में एक जाना-माना नाम हैं. साल 2014 में उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर पहली बार सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद साल 2019 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक के फ़ाइनल में पहुंचने वाली अन्नू पहली भारतीय महिला बनीं. 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 2023 एशियाई खेलों, हांग्जो में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. हालांकि अन्नू पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए सीधे क्वालिफाई नहीं कर पाईं थीं.

Similar News