Sorry, मम्मी-पापा नलायक बेटे को माफ कर देना; ताऊ की बेटी से शादी करने वाले जिम ट्रेनर ने की आत्महत्या- Video में बताई ये वजह
उत्तर प्रदेश के मेरठ के जिम ट्रेनर ने अपनी ताऊ की बेटी से शादी के तीन दिन बाद गाजियाबाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो पोस्ट किए, जिनमें उसने बताया कि शादी के बाद वह परिवार और समाज की नजरों में गिर चुका था और यह दबाव सहन नहीं कर सका. वीडियो में उसने अपने माता-पिता और ताऊ-ताई से माफी मांगते हुए कहा कि वह मरने का वादा सिर्फ प्रेमिका के लिए पूरा कर रहा है.;
उत्तर प्रदेश में एक दुखद और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मेरठ के रहने वाले जिम ट्रेनर ने अपनी ताऊ की बेटी से शादी के महज तीन दिन बाद गाजियाबाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर प्रेमिका के साथ बनाई गई वीडियो और भावनात्मक मैसेज पोस्ट किया, जो वायरल होते ही परिजनों और जानने वालों के बीच हड़कंप मचा गया.
युवक के आत्महत्या की खबर मिलते ही परिजन गाजियाबाद पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव को रविवार शाम मवाना स्थित घर लाया गया, जहां पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया.
युवक की पृष्ठभूमि और कामकाज
मवाना के एक मोहल्ला निवासी पुनीत लंबे समय से जिम ट्रेनर का काम कर रहा था. कुछ समय पहले वह गाजियाबाद जाकर रहने लगा था. युवक के पिता भाजपा से जुड़े बताए जा रहे हैं. पहले वह मेरठ में अपना जिम चलाता था और कुछ माह पहले ही गाजियाबाद में बॉडीगार्ड के रूप में नौकरी शुरू की थी. इसी दौरान उसका अपने ताऊ की बेटी से प्यार हो गया और तीन दिन पहले दोनों ने शादी की थी.
शादी के तीन दिन बाद क्या हुआ..
युवक ने शादी के तीन दिन बाद ही अपने गाजियाबाद स्थित किराए के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है आत्महत्या से कुछ घंटे पहले युवक ने दो वीडियो पोस्ट किए. एक वीडियो में उसने कहा कि 'मैं मरूंगा तो सिर्फ तेरे लिए मरूंगा. आज वो टाइम आ चुका है. मैं अपना वादा पूरा कर रहा हूं. मैं अपना परिवार और ताऊ-ताई की नजरों में गिर चुका हूं. मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना.'
दूसरे वीडियो में युवक ने कहा कि 'मैं अपने ताऊ-ताई को मां-बाप से भी ज्यादा मानता था. आज उनसे निगाह भी नहीं मिला सकता. मुझे माफ कर दो. हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. हो सके तो मुझे माफ कर देना. मेरी मां का ध्यान रखना. आज मैं आखिरी बार राम-राम कर रहा हूं.' युवक की आत्महत्या ने परिवार और मोहल्ले में गहरा शोक और मातमी माहौल पैदा कर दिया. स्थानीय लोग और परिचित इस घटना से स्तब्ध हैं.