खून का बदला खून: हत्यारे को ही उतार डाला मौत के घाट, ऐसे लिया परिजन की मौत का बदला
मेरठ में पांच सालों के बाद आपसी रंजिश के चलते एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने हत्या को अंजाम देने से एक दिन पहले इसकी जानकारी दी थी. जांच-पड़ताल के दौरान जानकारी सामने आई कि आपसी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया गया है.;
मेरठ में 26 साल के सुमित तोमर की दिनदहाड़े हत्या की जानकारी सामने आई है. बताया गया दो बाइकों पर सवार होकर आए पांच युवकों ने सुमित को घेरकर उसपर ताबड़तोड़ गोलिया बरसाना शुरू कर दिया.
हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने हत्या से एक दिन पहले कत्ल करने की जानकारी भी दी थी. सुमित एक लोअर फैक्ट्री में काम करता था. इसी फैक्ट्री में हत्यारों ने उसे मौत के घाट उतारा था. दरअसल सुमित ने वर्ष 2019 में गांव निवासी धीरसिंह उर्फ धीरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद जिस परिवार के सदस्य की हत्या की उस परिवार और सुमित के परिवार के बीच आपसी रंजिश जारी है.
आपसी रंजिश के कारण हुआ कत्ल
साल 2019 में धीरसिंह की हत्या के बाद सुमित को जेल में सजा के लिए भेज दिया था. लेकिन साल 2023 में जमानत पर बाहर आया था. बताया जा रहा है कि दोनों के परिवार के बीच आपसी रंजिश चल रही थी. वहीं जिस दौरान सुमित का कत्ल हुआ उससे एक दिन धीर सिंह के भाई रवि का आमना-सामना हुआ. रवि ने इसकी हत्या धमकी भी दी थी.
कत्ल का पहले किया था ऐलान
कत्ल का ऐलान करने के ठीक एक दिन बाद रवि ने सुमित को उस दौरान गोलियों से भुनते हुए मौत के घाट उतार डाला जब वह अपनी फैक्ट्री में काम कर रहा था. मृतक सुमित अपने परिवार का इकलौता बेटा था. घर में पत्नी, दो बेटियां हैं. बेटे और पति के चले जाने पर बीवी और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. साथ ही आरोपियों की तलाशी में भी जुट चुकी हैं.
मौत के बाद CCTV फुटेज लेकर फरार हुए कातिल
जुर्म को अंजाम देने के बाद भी हत्यारों के हौंसले काफी बुलंद थे. मिली जानकारी के अनुसार लगातार पांच गोलियां मारने के बाद भी कातिल ये जांचने के लिए रुके रहे कि आखिर सुमित की मौत हुई भी है या फिर नहीं. आरोपी इतने शातिर निकले की घटनास्थल से CCTV की फुटेज भी लेकर के फरार हो गए. वहीं इस घटना के बाद गांव में काफी तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है.