'टोकन मंजूर हो गया', वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के 'एकांत दर्शन' के नाम पर युवती से दुष्कर्म, यूजर्स बोले- कौन से धर्म का लड़का

वृंदावन में आगरा की युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर खुद को संत प्रेमानंद महाराज से ‘एकांत दर्शन’ का टोकन दिलाने वाला बताकर युवती को झांसे में लिया. होटल में नशीला पदार्थ देकर रेप किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा. आरोपी सुंदरम राजपूत गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर लोग आरोपी की धार्मिक पहचान पर सवाल उठा रहे हैं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां आगरा की एक युवती को सोशल मीडिया पर फंसा कर रेप और ब्लैकमेल करने का चौंकाने वाला आरोप लगा है. आरोपी ने युवती को यह कहकर फुसलाया कि वह प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से एकांत में दर्शन कराने का विशेष इंतज़ाम कर सकता है. भरोसा करने वाली युवती के साथ होटल में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया गया.

युवती की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सुंदरम राजपूत, निवासी वृंदावन, को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, नशीला पदार्थ देने और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इंस्टाग्राम पर शुरू हुई बातचीत

पीड़िता ने बताया कि 21 अगस्त को उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अनजान युवक का संदेश आया. उसने खुद को सुंदरम राजपूत बताया और दावा किया कि वह प्रेमानंद महाराज के एकांतिक दर्शन का टोकन दिला सकता है. युवती महाराज की अनुयायी थी, इसलिए उसने उस पर भरोसा कर लिया और बातचीत शुरू कर दी.

'टोकन मंजूर हो गया' कहकर बुलाया वृंदावन

12 सितंबर को आरोपी ने युवती को व्हाट्सएप पर संदेश भेजा कि उसका टोकन मंजूर हो गया है. उसने कहा कि दर्शन के लिए सुबह 4:30 बजे वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर पहुंचना होगा. युवती अपने भाई के साथ कार से मंदिर पहुंची. वहां आरोपी बाइक से आया और कहा कि आगे कार नहीं जा सकती, इसलिए वह उसे ऑफिस ले जाएगा जहां से टोकन मिलेगा.

होटल में दी कॉफी, मिलाया नशीला पदार्थ

आरोपी युवती को होटल राधा कृष्ण धाम ले गया और बोला कि यहीं उसका ऑफिस है. युवती के अनुसार, आरोपी ने उसे कॉफी दी, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था. कॉफी पीते ही वह बेहोश हो गई. जब उसे होश आया, तो उसने खुद को निर्वस्त्र हालत में पाया. आरोपी ने इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया.

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल

युवती का आरोप है कि आरोपी ने रेप की वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और बाद में उसे कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर ब्लैकमेल करता रहा. पीड़िता ने जब शिकायत की, तो आरोपी भागने की कोशिश में था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की कार्रवाई

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 'आगरा निवासी युवती ने वृंदावन कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर एक युवक पर नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है कि कैसे धार्मिक आस्था का फायदा उठाकर अपराधी निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं. पुलिस अब आरोपी के डिजिटल रिकॉर्ड, चैट और वीडियो की फॉरेंसिक जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है.

यह मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर आया है तो बवाल मचा हुआ है, इस पर यूजर्स ने तो सबसे पहले लड़के के धर्म को जानने की कोशिश की.  Vinay Yadav नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Rakshak sala ye, Amrit Rajput नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Ye mamla digest nahi ho raha h .....kuch locha h, मिस्टर चार्वाक नाम के एक यूजर ने लिखा कि, कौन से धर्म का है लड़का? 

Similar News