इंसान के आस्था ने ले ली कुत्ते की जान! मथुरा में भक्त गया दर्शन को, कार में तड़प-तड़प कर मर गया लेब्रा- Video देख कांप उठेगा कलेजा

उत्तर प्रदेश के वृंदावन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. एक श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए गया लेकिन अपने पालतू कुत्ते को तेज़ धूप में बंद कार में छोड़ गया. कुछ घंटों बाद जब कार का दरवाज़ा खोला गया, तो कुत्ता अधमरी हालत में मिला और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 8 July 2025 10:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के वृंदावन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. एक श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए गया लेकिन अपने पालतू कुत्ते को तेज़ धूप में बंद कार में छोड़ गया. कुछ घंटों बाद जब कार का दरवाज़ा खोला गया, तो कुत्ता अधमरी हालत में मिला और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई.

यह दर्दनाक घटना शैय्या अस्पताल के पास की पार्किंग की है, जहां एक श्रद्धालु ने अपनी कार खड़ी कर मंदिर की ओर रुख किया। उसने अपने पालतू कुत्ते को कार में ही बंद कर दिया, वह भी उस समय जब बाहर चिलचिलाती गर्मी और उमस का स्तर जानलेवा था.

तड़प-तड़प कर कार में हुई मौत

तेज़ धूप में बंद कार का तापमान जानलेवा स्तर तक पहुंच गया। कार के भीतर ऑक्सीजन की कमी और तापमान की गर्मी से कुत्ता बुरी तरह घबराने और छटपटाने लगा। उसने बचने की भरपूर कोशिश की लेकिन बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था. कुछ राहगीरों ने कुत्ते की आवाज़ें सुनीं और मदद करने की कोशिश की। कई लोगों ने कार का शीशा तोड़ने का सुझाव दिया, लेकिन कुछ लोग कानूनी झंझटों के डर से पीछे हट गए.

देर से पहुंची मदद, नहीं बच सका मासूम

स्थानीय लोगों ने लॉक खोलने वाले को बुलाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जब कार का दरवाज़ा खोला गया, तो कुत्ता अधमरी हालत में मिला और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ते की तड़प और लोगों की चिंता साफ देखी जा सकती है. वीडियो ने हर किसी का दिल दहला दिया है.

श्रद्धालु की बेरुखी पर लोगों का गुस्सा

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने श्रद्धालु को पहले ही चेताया था कि इतनी गर्मी में कुत्ते को कार में बंद न करें, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। अब सोशल मीडिया पर श्रद्धालु की बेरुखी और निर्दयता की तीखी आलोचना हो रही है. पशु प्रेमी संगठनों और आम नागरिकों ने प्रशासन से कार मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों, इसके लिए कड़े कानून और सख्त सज़ा ज़रूरी है.

Similar News