हत्या के इतने दिन बाद भी क्यों नहीं सड़ा सौरभ का शव? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक और चौंकाने वाला खुलासा
Saurabh Rajput Postmortem Report: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ के दिल में तीन बार चाकू घोंपा गया, जिससे पता चलता है कि हमला बहुत हिंसक था. इससे सौरक्ष की मौत हो गई.;
Saurabh Rajput Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाल ही में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर देश भर में गुस्सा देखने को मिल रहा है. मृतक के परिवार और पड़ोसी के साथ आज पूरा देश सौरभ के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है. उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी गई. अब सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनकी आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक के परिजन ने इस मामले में तंत्र-मंत्र से जुड़े होने का शक जताया था, लेकिन जांच में सामने आया कि मुस्कान ने चाकू से उनके सीने में तीन बार वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई.
सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बहुत सी नई जानकारी सामने आई है, जिससे केस को सुलझाने में पुलिस को थोड़ी मदद मिल सकती है. डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ के दिल में तीन बार चाकू घोंपा गया, जिससे पता चलता है कि हमला बहुत हिंसक था. चाकू के वार इतने गहरे थे कि उनका दिल पूरी तरह छलनी हो गया, जिससे सौरभ वने तुरंत दम तोड़ दिया.
सौरभ पर तब तक हमला किया गया, जब तक वह मरा नहीं. इसके बाद शव के टुकड़े करके ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल में जमा दिया गया. इस घटना के वक्त सौरभ और मुस्कान की बेटी दूसरे कमरे में थी. सौरभ को मारने के बाद कुछ घंटों तक मुस्कान और साहिल उसी कमरे में थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या-क्या?
- नुकीले चाकू से हमला
- लंबा चाकू दिल तक पहुंचा, जिससे जख्म गहरे पड़े और सौरभ का दिल फट गया
- ज्यादा खून बहने से सौरभ सदमे में आ गया और उसकी मौत हो गई
- ड्रम में लाश को छुपाने के लिए टुकड़ों में काटा
- सौरभ का सिर काटकर अलग कर दिया
- हाथ कलाई से अलग किया
- दोनों हाथ काटे
- पैरों को पीछे मोड़ा
पोस्टमार्टम टीम ने बताया कि शव को ड्रम में डालने के बाद ऊपर से मिट्टी और सीमेंट डाल दिया गया. इससे शरीर जम गया और सड़ने से बच गया. हवा न लगने के कारण शव से तेज बदबू भी नहीं आई. पुलिस को ड्रम काटकर शव बाहर निकालना पड़ा.
हत्या के बाद हिमाचल में मौज-मस्ती
सौरभ की हत्या करके 10 मार्च को मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश के कसोल गए. वहां उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताकर होटल में कमरा लिया और छुट्टियां मनाने लगे. इस घटना का खुलासा 18 मार्च को हुआ जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली. जांच के बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सीनियर एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि इस अपराध के लिए मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने की कोशिश की जाएगी, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके.