लव, पैसा और धोखा... 20 मिनट का वीडियो बनाकर शख्स ने की खुदकुशी, महिला पर लगाए कई आरोप
आत्महत्या का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने गाजियबाद के एक लॉज में सुसाइड कर लिया. जहां उसने महिला पर पैसा लेना और धोखा देने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, व्यक्ति ने 20 मिनट का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला.;
गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने धोखे के चलते सुसाइड कर लिया. अपनी पूरी कहानी बताते हुए शख्स ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. अभिषेक सिंह ने 20 मिनट का वीडियो बनाया, जिसमें एक अनसेक्सफुल रिश्ते को इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया.
अभिषेक गाजियबाद के लॉज में पिछले तीन दिनों से रह रहा था, जो चेन्नई की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह यूपी TMA पाई कन्वेंशन हॉल में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट एग्जीबिशन में पार्ट लेने के लिए यूपी आया था. चलिए जानते हैं आखिर मामला क्या है?
महिला थी शादीशुदा
इस वीडियो में अभिषेक सिंह ने बताया कि वह जिस महिला से प्यार करता था. वह शादीशुदा थी और महिला ने यह बात छुपाई थी. इतना ही नहीं, अभिषेक ने आरोप लगाया कि वह महिला ने खुद को CISF ऑफिसर बताया और उससे 10-15 लाख रुपये के गहने लिए और उससे पैसे खर्च करवाए.
महिला के थे कई रिश्ते
इसके आगे अभिषेक ने कहा कि महिला ने उसका इमोशनल और फाइनेंशियली फायदा उठाया है. साथ ही, कहा है कि महिला के एक नहीं बल्कि कई रिश्ते थे. शनिवार के दिन अभिषेक ने यह वीडियो बनाया और सुसाइड कर लिया.
महिला के खिलाफ FIR दर्ज
इस मामले में पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने बताया कि उन्हें रात के करीब 10 बजे इस बारे में खबर मिली. इसके तुरंत बाद टीम मौके पर पहुंची. जहां फोरेंसिक एक्सपर्ट और क्राइम सीन ऑफिसर ने घटनास्थल की जांच की. इसके आगे पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अभिषेक का भाई अगले दिन शहर पहुंचा, जिसकी शिकायत के बाद महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया.
ऐसे मामले हो रहे आम
हाल ही में एक हफ्ते पहले उत्तर प्रदेश के आगरा में एक आईटी फर्म में काम कर रहे एक व्यक्ति ने भी आत्महत्या की. कथित तौर पर उसके अपनी पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं थे. यह कदम उठाने से पहले सदर इलाके में डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले मानव शर्मा ने 7 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.