पत्नी ने मायके से वापस आने को किया इनकार, पहले बच्चों को खिलाया जहर फिर खुद खाया

उत्तर प्रदेश के रहने वाले 30 वर्षीय पुनीत ने आत्महत्या करते हुए मासूम के साथ जान दे दी. इसका वीडियो खुद शख्स ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया और पत्नी को सजा दिलवाने की गुहार लगाई है. पत्नी के मायके से आने का इंकार करने पर ऐसा कदम उठाया है.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 1 Nov 2024 9:42 AM IST

उत्तर प्रदेशः बुलंदशहर के अनूपशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक पति ने अपनी पत्नी को उसके मायके से घर वापसी आने का आग्रह किया. पति की बात न मानने पर उसने अपने मासूम बेटे के साथ कार में खुद की जान ले ली. आत्महत्या को अंजाम उसने दिवाली के दिन पर दिया था.

एक वीडियो को पोस्ट करते हुए 30 वर्षीयर पुनीत ने बताया कि उसकी शादी को चार का समय हो चुका है. उसके दो बच्चे हैं. लेकिन पिछले काफी समय से उसकी पत्नी अपने घर पर ही रह रही है. दिवाली के दिन जब पुनीत बच्चों और अपनी पत्नी को वापस लेने ससुराल पहुंचा था. इसपर पत्नी ने घर वापसी आने के लिए इंकार कर दिया

बच्चों को लेकर निकला पति

पुनीत ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो को जारी किया है. उसने कहा कि वह अपने दोनों बच्चों के साथ जहर खाकर अपनी जान दे रहा है. इसका जिम्मेदार और कोई नहीं उसकी पत्नी होगी. व्यक्ति ने बताया कि अनूपशहर-अलीगढ़ रोड पर डुप्ला पुल के पास पहुंचकर उसने अपने छोटे और बड़े बेटे को जहर खिलाया. इसके बाद उसने खुद भी जहर खाकर अपनी जान दे दी.

हालांकि इस दौरान बड़े बेटे ने जहर को थूक दिया था. जिसके कारण उसकी मौत होने से बच गई. लेकिन छोटे बेटे और पति की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटनाक्रम के दौरान पुनीत ने फेसबुक पर लाइव जाकर अपना दर्द बयां किया.

क्यों की आत्महत्या?

मिली जानकारी के अनुसार अंशु की शादी चार साल पहले अनूपशहर के तेलियानगाला गांव में अंशु नाम की लड़की से हुई थी. दंपत्ती के दो बच्चे भी हैं. बताया गया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. लेकिन इसके बाद अंशु ने बच्चों को मायके ले गई. पति ने लाख मनाने की कोशिश की लेकिन अंशु नहीं मानी. घर लौटने को तैयार नहीं थी. इससे 30 वर्षीय पुनीत काफी परेशान था.

दीवाली पर एक बार फिर अपनी पत्नी को मनाने उसके ससुराल पहुंचा था. लेकिन उसने आने से इंकार कर दिया. इस गुस्से में आकर उसने अपने दोनों बच्चों को कार में बैठाया और दोनों के साथ आकर आत्महत्या कर ली. वहीं सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है. वहीं परिजनों द्वारा तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसके छोटे बेटे और पुनीत की मौत हो गई. वहीं अब इस मामले में आगे की तलाश जारी है.

Similar News