झाड़-फूंक के चक्कर में गई पत्नी की जान, 50 किमी दूर ठेले पर ढोया शव; पुलिस ने की अंतिम संस्कार में मदद

मऊ में अंधविश्वास के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को खो दिया. अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए व्य्क्ति अस्पताल से निकालकर तांत्रिक के पास ले पहुंचा. 50 किलोमीटर की दूरी तय की. लेकिन पत्नी को नहीं बचा सका. पुलिस ने शख्स की आर्थिक सहायता की.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 25 Nov 2024 3:51 PM IST

देश कितना आगे बढ़ गया है, यह सभी जानते हैं. सरलता से किसी भी चीज का हल आज के तारीफ में मिल जाना कोई बड़ी बात नहीं. लेकिन अभी भी कुछ लोग तंत्र-मंत्र की प्रथाओं में विश्वास रखते हैं. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होता. यही तंत्र मंत्र किसी की मौत का कारण भी बन सकता है. ऐसा ही एक मामाल उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से सामने आया है.

दरअसल एक व्यक्ति अपनी बीमार पत्नी का इलाज करवाने के लिए दर-ब-बर भटकता रहा. लेकिन इसका कोई फायदा न हो सका. अस्पताल में इलाज भी कराया. परेशान व्यक्ति को किसी ने झाड़ फूंक करवाकर पत्नी की जान बचाने की सलाह दी. जिसके कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई.

झाड़ फूंक के कारण हुई मौत

बताया गया कि अपनी बीमार पत्नी को ठीक करवाने के लिए व्यक्ति ने झाड़ फूंक का सहारा लिया. किसी ने सलाह दी तो उसने एक महिला से फोन पर बात की और तंत्र विद्या से पत्नी का इलाज कराने की सोची. महिला ने यह आश्वासन दिया कि वह उसकी पत्नी की बीमारी को ठीक कर देगी. जिसके बाद वह बिल्कुल स्वस्थ्य हो जाएंगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

हैरानी की बात तंत्र विद्या के जरिए इलाज करवाने के लिए व्यक्ति अपनी पत्नी को ठेले पर 50 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए अपने गांव से बलिया में ले गया जहां उसे महिला ने बुलाया था. देर रात तक तंत्र विद्या चलती रही. इस उम्मीद में हताश व्यक्ति ने कुछ नहीं किया कि उसकी पत्नी ठीक हो जाएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और उसकी पत्नी की मौत हो गई. हालांकि शख्स ने जब महिला से सवाल किया तो इस पर उसने अपना पल्ला झाड़ते हुए शव को वहां से ले जाने के लिए कहा.

अंतिम संस्कार के भी नहीं थे पैसे

शख्स को पत्नी के चले जाने का दुख था. महिला के कहने पर उस समय वह शव को वहां से ले आया. देर रात घोसी दादनपुर के लिए निकल पड़ा. इसी दौरान चलते हुए उसे पुलिस की टीम ने रोका और सवाल किया. पुलिस ने पूरी घटना सुनी और इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह को दी. पुलिस ने शख्स की मदद की और उसकी आर्थिक सहायता करने का फैसला किया. व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पुलिस ने उसकी मदद की. फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई कि आखिर पुलिस ने महिला के खिलाफ कोई कदम उठाया या फिर नहीं.

Similar News