पुरुष टेलर न लें नाप, जिम में हो महिला ट्रेनर..., UP में महिला आयोग ने दिया गजब का फरमान
आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले सुनने को मिलते है, जिसको लेकर यूपी महिला आयोग ने कुछ प्रस्ताव रखें हैं. महिला आयोग के इन सुझावों का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है. इन कदमों से यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि महिलाएं अपनी दैनिक गतिविधियों को बिना किसी असुरक्षा के कर सकें.;
भारत में महिला की सुरक्षा एक बहुत बड़ा और गंभीर मुद्दा बन चुका है. रोजाना कहीं न कहीं हमारी बहन-बेटियों के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं. सरकार इन समस्याओं से निपटने के लिए बहुत से कदम उठा रही है, लेकिन फिर भी महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा का अभाव महसूस नहीं होता है. खासकर, बाजार, सार्वजनिक परिवहन और पब्लिक डीलिंग वाली जगहों पर महिलाएं अक्सर असुरक्षित महसूस करती हैं. कपड़ों का नाप लेते समय भी कई बार छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए अब उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सख्त कदम उठाने पर विचार कर रहा है.
महिला आयोग का मानना है कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए कपड़ों की दुकानों और बुटीक में महिलाओं का नाप लेने का काम महिला टेलर ही करें. इसका उद्देश्य यह है कि किसी पुरुष टेलर द्वारा नाप लिए जाने से महिलाओं को असुरक्षा महसूस न हो. आयोग ने यह भी सुझाव दिया है कि कपड़ों की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना जरूरी है.
स्कूल बस, योगा और नाट्य कला केंद्रों में महिला टीचर
महिला आयोग ने स्कूल बसों और शिक्षा संस्थानों में महिला सुरक्षाकर्मी तैनात करने का प्रस्ताव भी दिया है. आयोग का मानना है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए यह कदम जरूरी है. साथ ही, महिला टीचर्स की मौजूदगी से बच्चे सुरक्षित रहेंगा.
जिम और नाट्य कला केंद्रों में भी महिला आयोग ने सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. आयोग के अनुसार, इन जगहों पर सीसीटीवी और डीवीआर जरूर होना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की घटना की रिकॉर्डिंग हो सके. नाट्य कला केंद्रों में महिला डांस टीचर होनी चाहिए ताकि बच्चों और महिलाओं को सुरक्षा का अनुभव हो.
महिला आयोग का उद्देश्य
महिला आयोग के इन सुझावों का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है. इन कदमों से यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि महिलाएं अपनी दैनिक गतिविधियों को बिना किसी असुरक्षा के कर सकें.