Maharajganj News: तेंदुए की मौत का कातिल कौन? वन विभाग ने शव का किया पोस्टमार्टम
महाराजगंज में एक तेंदुए की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार को तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम गोरखपुर चिड़ियाघर के अस्पताल में किया गया. वन विभाग ने ओर से बताया गया कि तेंदुए की मौत ज्यादा हो गई थी. इसलिए वह कमजोर हो गया था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग तेंदुए का गला कसकर पकड़ने वालों के पहचान करने की कोशिश की जा रही है.;
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश महाराजगंज में एक तेंदुए की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. गांव वाले दूर-दूर से उसे देखने के लिए आ रहे हैं. तेंदुए को सोहगीबरवा सेंक्चुरी के पास की नदी किनारे से पकड़ा गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी.
जानकारी के अनुसार बुधवार को तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम गोरखपुर चिड़ियाघर के अस्पताल में किया गया. वन विभाग ने ओर से बताया गया कि तेंदुए की मौत ज्यादा हो गई थी. इसलिए वह कमजोर हो गया था.
वन विभाग ने दी जानकारी
तेंदुए को लेकर पशुओं के डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि वह (तेंदुआ) अधिक उम्र का हो गया था. उसके दांत घिस गए थे. पोस्टमार्टम के आधार पर इसकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग तेंदुए का गला कसकर पकड़ने वालों के पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में सोहगीबरवा सेंक्चुरी के अधिकारी जांच कर रहे हैं. वन विभाग केस दर्ज करने की तैयारी में है.
नदी के किनारे मिला था तेंदुआ
इस मामले में बताया गया कि मंगलवार को ग्राम पंचायत चकदह टोला लालपुर के पास रोहित नदी के किनारे एक तेंदुए को लड़खड़ाते हुए देखा गया. वहां पर मौजूद कुछ युवा उसे पकड़ने के लिए दौड़ने लगे. युवकों से बचने के लिए तेंदुआ रोहित नदी में कूद गया. इसके बाद युवकों ने दी में छलांग लगाई और तेंदुए को पकड़ लिया. यह बीमार था इसलिए असहाय नजर आया. इस घटना वीडियो सामने आया, जिसमें किसी ने तेंदुए का गला पकड़ रखा है तो किसी ने उसकी पूंछ. बाद में तेंदुए की मौत हो गई.
तेंदुए का अंतिम संस्कार
इस मामले पर डीएफओ निरंजन सुर्वे ने कहा कि सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची थी. पोस्टमार्टम के लिए उसे अस्पताल भेजा गया. फिर तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी जांच की जाएगी और केस दर्ज किया जाएगा. रिपोर्ट में अगर किसी पर आरोप तय होगा तो वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. अब तेंदुए के मौत की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. जांच में कई ग्रामीणों पर भी केस दर्ज किए जाने की उम्मीद है.