महाकुंभ पर इजरायल-हमास युद्ध का साया, बिना जांच के नहीं हो सकेगी एंट्री
योगी सरकार ने महाकुभं में अनुमानित लोगों की संख्या को देखते हुए अहम फैसला लिया है. मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं प्रयागराज की सीमा पर आने वाली हर गाड़ी और व्यक्ति की जांच होगी. निगरानी के लिए एआई-इनबेल्ड सीसीटीवी कैमरे तस्वीरें, पहचान चिन्हों और टीएसपी से इनपुट का उपयोग करके भीड़ पर नजर रखी जाएगी.;
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आगामी महाकुंभ-2025 को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. संगम नगरी में इस साल करीब 40 करोड़ की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. लेकिन इससे पहले एक बड़ा नियम योगी सरकार ने लागू कर दिया है.
पिछले कुछ समय से इजरायल, ईरान, हमास और गाजा के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है. इसका असर अब भारत पर भी देखने को मिल रहा है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने महाकुभं में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को बिना जांच के प्रवेश नहीं मिलेगा.
बिना जांच के नहीं मिलेगी एंट्री
योगी सरकार ने महाकुभं में अनुमानित लोगों की संख्या को देखते हुए अहम फैसला लिया है. मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं प्रयागराज की सीमा पर आने वाली हर गाड़ी और व्यक्ति की जांच होगी. वहीं आगे बुझाने के लिए 75 वाहनों का उपयोग किया जाएगा. ये वाहन आकार में छोटे, लेकिन एक टन के बराबर होंगे. इसमें 100 लीटर का टैंक, 2000 लीटर पानी की जरूरत होगी.
AI कैमरों से होगी निगरानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए सात स्तरीय सुरक्षा की योजना बनाई है. निगरानी के लिए एआई-इनबेल्ड सीसीटीवी कैमरे तस्वीरें, पहचान चिन्हों और टीएसपी से इनपुट का उपयोग करके भीड़ पर नजर रखी जाएगी. वहीं इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर खुफिया जानकारी के लिए रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए सेंट्रल हब के रूप में कार्य करेगा. इससे हर किसी पर निगरानी रखना आसान हो जाएगा.
भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती
महाकुंभ के पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 37,611 सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. इनमें 22,953 पुलिसकर्मी मेले क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे, 6,887 पुलिसकर्मी कमिश्रेट के लिए, 1,378 महिला पुलिसर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए और 7,771 पुलिसकर्मी जीआरपी के लिए तैनात होंगे. बता दें कि साल 2013 में 22,998 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.
कितने दिन का लगेगा महाकुंभ?
प्रयागराज में अगले साल लगने वाला महाकुंभ मेला पूरे 45 दिनों तक चलेगा. इसका आयोजन पूरे 12 साल के बाद हो रहा है. यह आध्यात्मिक और एकता का प्रतीक है. इसमें देश-विदेश से श्रद्धालु शामिल होने के लिए आते हैं. गंगा स्नान की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा से होगी और महा शिवरात्रि यानी 26 फरवरी 2025 को खत्म होगी.