महाकुंभ मेले के कई टेंटों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ मेले में रविवार को कई टेंट में आग लग गई. आगजनी के कारण कई अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार आग लगने से टेंट में रखे सामान जलकर राख हो गए हैं. हालांकि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.;

( Image Source:  Social Media: ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 19 Jan 2025 5:32 PM IST

उत्तर प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ मेले में रविवार को कई टेंट में आग लग गई. आगजनी के कारण कई अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार आग लगने से टेंट में रखे सामान जलकर राख हो गए हैं. हालांकि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. 

आग पर पाया जा रहा काबू

इस घटना की सूचना दमकल दल को दी गई. जिसके बाद मौके पर कई गाड़ियां पहुंची. आगजनी की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें देखा गया कि मेले से काला धुआं दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार ये घटना तुलसी मार्ग सेक्टर 19 की बताई जा रही है.ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम दूर करने की कोशिश कर रही है. ताकी इस आग की चपेट में कोई न आए.

तेजी से फैल रही आग

जानकारी के अनुसार आग भयावह रूप लेती जा रही है. इसके पीछे का कारण टेंट में मौजूद सिलेंडर में हो रहे ब्लॉस्ट को बताया जा रहा है. सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण आग तेजी से फैल रही है. हालांकि फिलहाल आगजनी में किसी भी श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर समने नहीं आई है. लेकिन इस कारण लोग सुरक्षित जगहों पर जाने की खोज कर रहे हैं. 

चिंता की बात नहीं

इस आगजनी के कारण मौके पर लोगों में डर फैल गया है. साथ ही कई अफवाहें भी उड़ रही है. ऐसे में प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि चिंता की कोई बात नहीं. अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए. फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी कि आखिर आगजनी का कारण क्या है. लेकिन काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है.

आग की चपेट में कई टेंट

महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं के रहने खाने-पीने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है. वहां पहुंचने वाले सभी श्रद्धालु इन्हीं टेंट में रह रहे हैं. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि सिलेंडर में ब्लास्ट की वजह से टैंट में आग लग रही है, और एक ही लाइन में टेंट लगे हैं. इस कारण आग तेज से फैल रही है.

CM योगी ने लिया संज्ञान

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ कुंभ मेले 2025 के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मेले में लगी आग का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने राहत बचाव के निर्देश जारी किए हैं.

Similar News