लखनऊ में चलती स्लीपर बस में लगी आग, 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत, वजह जानकर दहल उठेंगे

Lucknow Fire Accident: लखनऊ में बिहार से दिल्ली जा रही स्पीलर बस में आग लगने से 5 यात्री झुलस गए. ड्राइवर की सीट के पास अलग से एक और सीट लगी हुई थी, जिससे हमें बाहर निकलने में परेशानी हो रही थी. इमरजेंसी गेट नहीं खुलने की वजह से मृतक फंस गए थे और बाहर नहीं निकल पाए. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 15 May 2025 9:58 AM IST

Lucknow Fire Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भीषण हादसे की खबर सामने आई हैं. यहां बिहार से दिल्ली जा रही स्पीलर बस में आग लगने से 5 यात्री झुलस गए. हादसे के वक्त बस में 60 लोग सफर कर रहे थे. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. ट्रैवल बस में अचानक आग लगना चिंता का विषय है क्योंकि रोजाना भारी हजारों की संख्या में लोग बस में सफर करते हैं.

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह चलती हुई स्लीपर बस में आग लगी है. लखनऊ के मोहनलालगंज के पास किसान पथ पर एक्सीडेंट हुआ. आग लगने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

आग में झुलसे 5 लोग

बस में आग लगने से 5 यात्री जिंदा चल गए. मृतकों की पहचान सीतामढ़ी के गमबारा के देवराज (3), साक्षी (2) और समस्तीपुर की लख्खी देवी (55), बेटी सोनी (27) और बेगूसराय के मधुसूदन के रूप में हुई है. घटना का मंजर बहुत ही खौफनाक था. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है. वहीं जिस कंपनी की बस है, उससे पूछताछ करेगी.

बस में रखे थे गैस सिलेंडर

जानकारी के अनुसार, यात्रियों में बताया कि ड्राइवर की सीट के पास अलग से एक और सीट लगी हुई थी, जिससे हमें बाहर निकलने में परेशानी हो रही थी. बस तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस पहुंचते तब तक बस पूरी तरह जल गई थी. हालांकि दमकल की गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. वह बस के अंदर गए तो आग में झुलसे 5 लोगों का शव मिला.

पुलिस ने बताया कि इमरजेंसी गेट नहीं खुलने की वजह से मृतक फंस गए थे और बाहर नहीं निकल पाए. बस में 5-5 किलो के 7 गैस सिलेंडर रखे हुए थे. हालांकि कोई भी सिलेंडर फटा नहीं, वरना हादसा और बुरा हो सकता था.

Similar News