लखनऊ के KGMU में लव जिहाद नहीं है नई बात, 10 महीने पहले भी आरोपी ने एक और रेजिडेंट डॉक्टर का धर्म बदलवाकर किया था निकाह

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से एक गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय, जहां डॉक्टरों को जान बचाने के लिए पढ़ाया जाता है, वहां एक महिला रेजिडेंट पर धर्म बदलने का दबाव बनाया गया और जब उसने इनकार किया तो आरोपी ने रिश्ता तोड़ दिया. मानसिक तनाव में आकर महिला ने आत्महत्या की कोशिश की.;

( Image Source:  kgmu.org )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 22 Dec 2025 1:21 PM IST

लखनऊ का किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) जहां मरीजों की जान बचाने की शपथ ली जाती है, वहीं एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर की ज़िंदगी उस वक्त अंधेरे में चली गई, जब प्यार के नाम पर उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाया गया. दरअसल महिला को मुस्लिम डॉक्टर से प्यार हो गया था. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

जब बात शादी की आई, तो उस शख्स ने धर्म बदलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस पर महिला ने साफ इनकार किया, तो उसने रिश्ता तोड़ दिया और फिर महिला ने सुसाइड की कोशिश की. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब मुस्लिम रेजिडेंट डॉक्टर ने ऐसा किया हो. वह पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है. 

कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?

पीड़िता KGMU के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. जुलाई 2025 में उसकी मुलाकात उसी संस्थान में पढ़ने वाले एक पुरुष रेजिडेंट डॉक्टर से हुई. बातचीत धीरे-धीरे नजदीकियों में बदली और दोनों के बीच प्यार पनपने लगा. 

धर्म बदलने से किया इनकार 

परिजनों के मुताबिक जब रिश्ते को शादी तक ले जाने की बात हुई, तब असली दबाव शुरू हुआ. आरोपी डॉक्टर ने शादी से पहले धर्म बदलने की शर्त रख दी. महिला रेजिडेंट ने साफ इनकार कर दिया. उसका कहना था कि वह किसी भी कीमत पर अपनी आस्था नहीं छोड़ेगी. इसी इनकार के बाद आरोपी ने उससे रिश्ता तोड़ लिया.

धर्म बदलवाकर कर चुका है शादी 

इस मामले ने इसलिए भी तूल पकड़ लिया क्योंकि आरोपी डॉक्टर का नाम पहले भी ऐसे विवादों में सामने आ चुका है. जानकारी के अनुसार फरवरी 2025 में वह एक अन्य हिंदू महिला रेजिडेंट का धर्म परिवर्तन कर उससे शादी कर चुका है. आरोप है कि उसी तरीके से अब दूसरी महिला को भी सपने दिखाए गए और फिर धर्म बदलने का दबाव बनाया गया.

सवालों के घेरे में KGMU का माहौल

लगातार सामने आ रहे इन आरोपों के बाद KGMU का माहौल भी सवालों के घेरे में है. परिजन और कुछ संगठनों का आरोप है कि संस्थान के भीतर ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं रोका गया, जिससे एक के बाद एक पीड़ित सामने आ रहे हैं.

Similar News