एयरलाइंस के CEO ने दिखाई गजब की गुंडागर्दी! काम न पूरा करने पर पहले पीटा फिर 5वीं मंजिल से लटकाया- VIDEO
लखनऊ के गोमती नगर विस्तार इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शंख एयरलाइंस के CEO श्रवण कुमार विश्वकर्मा पर अपने ही घर में लिफ्ट लगाने आए कंपनी के सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव प्रभात लोहानी और दो अन्य कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटने का गंभीर आरोप लगा है. मामला सोमवार का है, लेकिन पीड़ितों की तहरीर के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.;
लखनऊ के गोमती नगर विस्तार इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शंख एयरलाइंस के CEO श्रवण कुमार विश्वकर्मा पर अपने ही घर में लिफ्ट लगाने आए कंपनी के सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव प्रभात लोहानी और दो अन्य कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटने का गंभीर आरोप लगा है. मामला सोमवार का है, लेकिन पीड़ितों की तहरीर के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, प्रभात लोहानी जॉनसन लिफ्ट प्राइवेट लिमिटेड में सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव हैं. वह अपनी टीम के साथ श्रवण कुमार के बंगले में लिफ्ट लगाने का काम कर रहे थे. आरोप है कि CEO ने काम एक ही दिन में पूरा करने का दबाव बनाया. जब कर्मचारियों ने असमर्थता जताई, तो श्रवण कुमार गुस्से में आ गए. उन्होंने प्रभात लोहानी समेत परवेज और पवन यादव नाम के दो कर्मचारियों को घर में ही बंधक बना लिया.
पीड़ित के साथ क्या- क्या हुआ?
पीड़ितों के मुताबिक, श्रवण कुमार ने न सिर्फ उन्हें बुरी तरह पीटा, बल्कि प्रभात को रस्सी से बांधकर पांचवीं मंजिल से उल्टा लटका दिया, इसके अलावा उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए गए. मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ ने भी पिटाई में साथ दिया. जैसे-तैसे, पवन यादव ने छिपे हुए मोबाइल से कंपनी के मैनेजर को सूचना दी, जिसके बाद बाकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
शवर्ण कुमार ने विरोध करने आए कंपनी के बाकी कर्मचारियों से भी बदसलूकी की और सभी को बंधक बना लिया. पीड़ित प्रभात लोहानी ने पुलिस को अपने शरीर पर मौजूद चोट के निशान भी दिखाए हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने CEO के खिलाफ बंधक बनाने, मारपीट और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित CEO से पूछताछ की जा रही है. पीड़ितों का कहना है कि उन्हें न्याय मिलने तक वे पीछे नहीं हटेंगे.