लखनऊ में राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का हाई वोल्टेज ड्रामा, मां से मिलने पहुंची तो बहन ने नहीं खोला गेट | Video
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह मंगलवार रात लखनऊ के सिल्वर ओक अपार्टमेंट में अपनी मां से मिलने पहुंचीं, लेकिन दरवाजा न खुलने पर हंगामा किया. बहन ने पुलिस बुला ली. मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है जो कोर्ट में चल रहा है. घटना का CCTV फुटेज सामने आया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.;
राजधानी लखनऊ की पॉश कॉलोनी सिल्वर ओक अपार्टमेंट उस वक्त सुर्खियों में आ गई, जब प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने वहां जमकर हंगामा किया. यहां वह अपनी मां से मिलने पहुंची थीं, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया. कई बार बेल बजाने के बाद भी गेट बंद ही रहा, जिससे नाराज होकर भानवी सिंह ने अपार्टमेंट के बाहर जोरदार विरोध दर्ज कराया.
हालात बिगड़ते देख भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह ने हजरतगंज पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया. पुलिस ने पहुंचकर माहौल शांत कराया और भानवी को समझा-बुझाकर लौटाया. इस पूरे घटनाक्रम का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें भानवी सिंह एक अन्य महिला के साथ काफी देर तक फ्लैट के बाहर खड़ी दिख रही हैं.
राजा भैया से चल रहा तालाक का केस
यह घटना सिर्फ एक घरेलू मामला नहीं रही, बल्कि यह एक लंबे समय से चले आ रहे वैवाहिक विवाद की सार्वजनिक झलक बन गई. भानवी सिंह और राजा भैया के बीच तलाक का मामला दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहा है, जहां भानवी सिंह ने पति पर मारपीट, उत्पीड़न और अवैध संबंधों के आरोप लगाए हैं. हालांकि, राजा भैया की ओर से कभी कोई सीधा बयान नहीं आया. वहीं उनके भाई और करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी समय-समय पर भानवी सिंह पर तीखे बयान देते रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो और विवरण सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. कई यूजर्स ने इसे पारिवारिक पीड़ा बताया तो कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. खास बात यह रही कि यह हाई वोल्टेज ड्रामा ऐसे समय में हुआ जब राजा भैया की राजनीतिक गतिविधियों पर मीडिया की नजरें पहले से ही बनी हुई थीं.
सड़क पर आया अपरिवार का झगड़ा
हजरतगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर ने बताया कि कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस ने स्थिति को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया. उन्होंने बताया कि यह अपार्टमेंट भानवी सिंह की बहन का है, जहां उनके माता-पिता भी रहते हैं. इस मामले ने यह भी दिखाया कि कैसे एक हाई प्रोफाइल पारिवारिक तनाव सड़कों पर उतर सकता है. अब देखना यह होगा कि क्या यह मामला कानूनी मोड़ लेता है या एक और सोशल मीडिया किस्से तक सिमटकर रह जाएगा.
कौन हैं राजा भैया?
राजा भैया, जिनका असली नाम रघुराज प्रताप सिंह है, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से कई बार से निर्वाचित विधायक हैं और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख हैं. वह प्रदेश की राजनीति में एक दबंग और प्रभावशाली नेता माने जाते हैं, जिनकी छवि लंबे समय से विवादों और सत्ता के समीकरणों से जुड़ी रही है. वर्तमान में वह अपनी पत्नी भानवी सिंह के साथ चल रहे वैवाहिक विवाद को लेकर भी सुर्खियों में हैं, जिसमें भानवी सिंह ने उन पर उत्पीड़न, मारपीट और अवैध संबंधों जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.