इश्क, बेवफाई फिर... थाने के बाहर इरशाद के लिए एक- दूसरे को कूटते दिखीं अलीशा और निशा; VIDEO VIRAL

मेरठ में एक शौहर के लिए दो बीवियां भिड़ गईं. पहली पत्नी पति को छोड़ चुकी थी, दूसरी शादी के बाद वापस लौटी और नई बीवी को पीट डाला. थाने के बाहर जमकर मारपीट हुई, वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 23 April 2025 5:17 PM IST

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने के बाहर उस वक़्त महाभारत शुरू हो गया, जब एक पति के लिए दो पत्नियां आपस में भिड़ गईं. लड़ाई सिर्फ़ जुबानी नहीं थी, बल्कि हाथापाई तक पहुंच गई. बाल खिंचे, चूड़ियां टूटीं, थप्पड़ गूंजे और बीच में खड़ा पति इरशाद खुद को 'फुटबॉल' से कम नहीं समझ रहा था. दरअसल, इरशाद नाम के युवक ने करीब 8 साल पहले निशा से निकाह किया था. दोनों के चार बच्चे भी हैं. लेकिन एक साल पहले निशा ने घर छोड़ दिया और किसी और के साथ रहने लगी.

इरशाद ने आठ महीने इंतज़ार किया, फिर दूसरी शादी कर ली- इस बार अलीना से. लेकिन जैसे ही पहली पत्नी को नई बीवी की खबर लगी, तो मामला उल्टा पड़ गया. निशा ने थाने पहुंचकर अलीना को सरेआम पीटना शुरू कर दिया. 'इरशाद मेरा है!' कहती निशा ने पूरी लड़ाई सड़क पर ही लाइव कर दी.

वीडियो हुआ वायरल, पुलिस भी हैरान!

इस पूरे ड्रामे का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों महिलाएं एक-दूसरे को खींच रही हैं, थप्पड़ बरसा रही हैं और इरशाद बीच में फंसा दिख रहा है. पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया और दोनों पक्षों पर शांति भंग की धारा 151 में कार्रवाई की. अब सवाल- क्या पति वाकई दोनों का है? क्या कानूनन इरशाद सही है या पहली पत्नी का दावा जायज़?

क्या बोला पति?

इस मामले पर पहली बीवी का आरोप है कि पति इरशाद ने उसके रहते हुए चुपचाप दूसरा निकाह कर लिया. वहीं दूसरी तरफ, इरशाद का कहना है कि पहली पत्नी बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई थी. अब जब वह लौटकर आई है, तो साथ रहने और बच्चों को वापस लेने की ज़िद कर रही है. विवाद इतना बढ़ा कि पहली बीवी ने अपने भाई को बुला लिया, जिसने थाने के बाहर ही इरशाद की पिटाई कर दी. दोनों पक्षों में लात-घूंसे चले, और मारपीट में दोनों महिलाएं घायल हो गईं. पुलिस ने हस्तक्षेप कर किसी तरह हालात काबू में किए और दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत कार्रवाई की है. फिलहाल, थाने के गेट पर हुई इस मारपीट की चर्चा पूरे शहर में है, और वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Similar News