हाई डिमांड वाली निकली गर्लफ्रेंड, शॉपिंग और आईफोन चक्कर में लॉ स्टूडेंट करने लगा चोरी
Law Student Theft Case: गर्लफ्रेंड की शॉपिंग और आईफोन की डिमांड पूरी करने के लिए लॉ स्टूडेंट ने कई चोरियों की वारदात को अंजाम दिया. ये मामले तब खुला जब कई चोरी की घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. तब जाकर ये मामला सामने आया.;
Law Student Theft Case: आज के इस हाईटैक दौर में युवाओं के लिए अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड को पूरा करना भी एक चैलेंज बन गया है. वह अपनी पार्टनर को खुश रखने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं. इसका एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आ रहा है, जहां एक लॉ स्टूडेंट अपनी प्रेमिका के प्यार में चोर बन बैठा. पुलिस उसे सीसीटीवी फुटेज के जरिए गिरफ्तार किया गया, तो उसने पुलिस के आगे ये खुलासा किया.
अब्दुल हलीम नाम के लॉ स्टूडेंट को हिरासत में लेकर पुलिस ने मामले की पूछताछ की, जिसमें उसने हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने और उसकी जिद पूरी करने के लिए चोरी की. जिद को पूरा करने के लिए अब्दुल ने एक सप्ताह में इलाके के तीन घरों में चोरी की. इस बीच आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड को मॉल में शॉपिंग करना पसंद है और उन्हें आईफोन खरीदना, क्लब जाना और फिल्में देखना भी पसंद है तो गर्लफ्रेंड की इन्हीं जिद को पूरा करने के लिए उसने चोरी करना शुरू कर दी.
गोमती नगर का है मामला
अब्दुल हलीम कानून (LAW) की पढ़ाई करता है, जिसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. अब्दुल उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है. ये मामला तब सामने आया, जब लखनऊ के गोमती नगर इलाके में कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं हो रही थी. इसे लेकर लोगों ने पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने चोरी की घटनाओं की जांच शुरू कर दी. फिर पुलिस ने मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया और गहन जांच के बाद पुलिस ने अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया था.
मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी केशव कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, 'लॉ स्टूडेंट अब्दुल हलीम ने अपनी गर्लफ्रेंड की जिद पूरी करने के लिए चोरी करने की बात कबूल कर ली है. चोरी के दौरान सीसीटीवी में कैद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब्दुल हलीम कानून की पढ़ाई कर रहे हैं.'