144 वर्ष बाद प्रयागराज में महाकुंभ की भव्य शुरुआत- श्रद्धालुओं के लिए ज़मीन से आसमान तक तैयारियां

आज से कुंभ मेले की शुरुआत हो गई है. ऐसे में लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचने वाले हैं. वहीं इस बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के अनुसार 30 हजार से भी अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई है. AI से चलने वाले कैमरे लगाए गए हैं. इस तरह सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 13 Jan 2025 7:53 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 यानी आज से कुंभ मेले की शुरुआत हो गई है. महाकुंभ के मेले की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. आज से 26 फरवरी तक मेले का आयोजन होने वाला है. इस मेले में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

किसी भी तरह की समस्या या फिर परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए महाकुंभ में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 70 जिलों से 30 हजार से भी अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई है. 2700 AI से चलने वाले कैमरों का इस्तेमाल इस बार महाकुंभ में देखने को मिलने वाला है.

पानी में भी रहेगी अब पुलिस की नजर

इस मेले में लाखों लोग पहुंचकर महाकुंभ में स्नान का आनंद लेने वाले है. ऐसे में इस बार पहली बार पानी के अंदर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाने वाला है. इसकी मदद से घाट पर लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की निगरानी आसानी से की जा सकेगी. वहीं सिर्फ मंदिर या फिर प्रमुख जगहों पर ही नहीं प्रयागराज की ओर आने-जाने वाले रास्ते पर भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

स्वास्थ्य का रखा जाएगा खास ख्याल

किसी भी इमरजेंसी स्थिती का भी खास ख्याल रखा गया है. पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ NDRF की टीम को तैनात किया गया है. किसी भी तरह की इमरजेंसी जैसी स्थिति में सरकार ने 125 एबुलेंस को उतारा है, जो जल्द से जल्द अस्पताल में इलाज के लिए ले जा सके. इतना ही नहीं सात रिवर एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद रहने वाली है.

इस बार महाकुंभ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को शाही स्नान के दौरान एक अलग झलक देखने मिलने वाली है. ऐसा इसलिए 10 स्पेशल VR स्टॉल लगाए जा रहे हैं. इन स्टॉल्स पर शाही स्नान, गंगा आरती और अन्य बड़े आयोजनों को 360 डिग्री एक्सपीरियंस के साथ दिखाया जाएगा. जानकारी के अनुसार इन्हें खास जगहों पर लगाया जाने वाला हैं. जिसके कराण श्रद्धालु मेले के हर पल का आनंद ले सकें.

Similar News