कौन हैं एस.पी. गोयल, जो बने यूपी के नए चीफ सेक्रेटरी? ऐसे मिली सबसे ऊंची कुर्सी

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक हलचल के बीच एक बड़ा बदलाव हुआ है.अब राज्य की सबसे बड़ी नौकरशाही जिम्मेदारी यानी मुख्य सचिव का पद शशि प्रकाश गोयल (एस.पी. गोयल) को सौंपा गया है. मुख्य सचिव बनने के बाद एस.पी. गोयल ने अपनी काम करने की प्राथमिकताएं साफ बताई हैं.;

( Image Source:  x-@ANI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 31 July 2025 10:55 PM IST

उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक दुनिया में एक बड़ा बदलाव आया है. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अब नए मुख्य सचिव के रूप में शशि प्रकाश गोयल यानी एस.पी. गोयल को चुना है. इससे पहले यह जिम्मेदारी मनोज कुमार सिंह के पास थी, लेकिन वे अब रिटायर हो चुके हैं. उन्हें सर्विस एक्सटेंशन नहीं मिला, इसलिए अब यह बड़ी जिम्मेदारी एस.पी. गोयल के कंधों पर आई है.

एस.पी. गोयल राज्य के सबसे पुराने और अनुभवी अफसरों में से एक हैं. उनकी कड़ी मेहनत, साफ-सुथरी छवि और सही फैसले लेने की कला ने उन्हें यह पद पाने में मदद की. आइए, जानते हैं कि आखिर एस.पी. गोयल कौन हैं और उन्होंने कैसे यह मुकाम हासिल किया.

कौन हैं एस.पी. गोयल?

एस.पी. गोयल भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी IAS के 1989 बैच के अधिकारी हैं. वे उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. इसका मतलब है कि उनका सेवा क्षेत्र उत्तर प्रदेश है. अभी वे प्रदेश के सबसे पुराने और अनुभवी अफसरों में से एक हैं. फिलहाल, वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव के रूप में काम कर रहे थे. अब मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश का मुख्य सचिव बनने का बड़ा काम दिया है. इसका मतलब है कि वे अब राज्य के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी होंगे.

लंबा कार्यकाल, बड़ी जिम्मेदारी

एस.पी. गोयल जनवरी 2027 में सेवा से रिटायर हो जाएंगे. इसका मतलब है कि उनके पास लगभग 18 महीने का समय बचा है काम करने के लिए. लेकिन अगर ज़रूरत हुई और सरकार चाही, तो उन्हें सेवा का विस्तार भी मिल सकता है. ऐसा होने पर वे अगले विधानसभा चुनाव तक मुख्य सचिव के पद पर बने रह सकते हैं. इस तरह उनका अनुभव यूपी की सेवा में और भी लंबे समय तक काम आएगा.

गोयल की पहचान: ईमानदारी और अनुभव

  • विश्वसनीय अधिकारी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद भरोसेमंद अफसर माने जाते हैं.
  • क्लीन इमेज: गोयल की छवि एक सख्त लेकिन ईमानदार अफसर की रही है.
  • दिल्ली का अनुभव: वे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और राष्ट्रपति सचिवालय में भी काम कर चुके हैं.
  • प्रभावी भूमिका: यूपी में रहते हुए उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और निवेश से जुड़ी योजनाओं की निगरानी की है.

क्या हैं एस.पी. गोयल की प्राथमिकताएं?

मुख्य सचिव बनने के बाद एस.पी. गोयल ने अपनी काम करने की प्राथमिकताएं साफ बताई हैं. उन्होंने कहा कि वे 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं को सबसे पहले अपने काम में रखेंगे. उनका मानना है कि अपराध और भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं होगी. वे इसे बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे. साथ ही, वे औद्योगिक विकास को तेज़ी से बढ़ावा देंगे. उनका बड़ा सपना है कि उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है. इसके लिए वे पूरी मेहनत करेंगे. साथ ही, राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को भी जल्दी और सही तरीके से लागू करेंगे ताकि जनता को इसका फायदा मिल सके.'

नए सफर की शुरुआत

एस.पी. गोयल लोकभवन पहुंच चुके हैं और जल्द ही अपने नए पद का कार्यभार संभाल लेंगे. उनके अनुभव, निर्णय लेने की क्षमता और मुख्यमंत्री कार्यालय में निभाई गई भूमिका से उम्मीद की जा रही है कि वे उत्तर प्रदेश को एक नई दिशा देंगे.

Similar News