करवाचौथ पर पहले सजी-संवरी फिर पति के खाने में दिया जहर, मरने से पहले पति ने बताई पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश कौशांबी से चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने करवा चौथ वाले दिन पति को मामलू कहा सुनी पर खाने में जहर मिला कर दे दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मरने से पहले पति ने वीडियो में पत्नी पर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने खाने में उसे जहर मिला कर दिया है. वहीं पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.;
कौशांबी: 20 अक्टूबर 2024 करवा चौथ का दिन. सभी पत्नियों ने अपने सुहाग के लिए निर्जला उपवास रखा था. लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक ऐसा मामला सामने आया है. जो आपको चौका देगा. मिली जानकारी के अनुसार करवा चौथ वाले दिन पत्नी ने अपने पति को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया.
जहां एक ओर पति की लंबी उम्र के लिए पत्नियां इस व्रत को रखती है. वहीं इसी दिन एक पत्नी ने ऐसा कर सभी को चौका दिया है. बताया गया कि दोनों के बीच मामूली विवाद हुआ था. लेकिन पत्नी को शायद इतना गुस्सा था कि उसने जहर देकर मारना ही मुनासिब समझा.
अस्पताल में तोड़ा दम
बताया गया कि महज एक छोटे विवाद के चलते पत्नी ने पति के खाने में जहर मिला दिया. इसकी जानकारी तब सामने आई जब पति की तबियत बिगड़ना शुरू हुई. परिजन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है, कि पत्नी ने खाने में जहर मिलाया है. वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अब आगे की तलाश जारी है. बताया गया कि महिला इस घटना के बाद से ही फरार है.
वहीं बताया गया कि मरने से पहले मृतक का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया था. जिसमें उसने बयान दिया कि उसकी पत्नी सरिता ने खाने में जहर दिया है. वीडियो में पति ने बताया कि मामूली कहासुनी पर पत्नी ने ऐसा किया है. फ़िलहाल पुलिस केस दर्ज कर पत्नी की तलाश में जुटी है.
भाई ने दर्ज कराई शिकायत
वहीं मृतक के भाई ने इस मामले में पुलिस को लिखित में तहरीर दी है. शिकायतकर्ता का कहना है कि रविवार को मामलू भाई और भाभी के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद भाभी ने उसे खाने में जहर दे दिया. कुछ ही समय के बाद मेरे भाई की तबियत खराब होने लगी. हम अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए थे.जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए भाई ने बताया कि उसकी भाभी घर छोड़कर फरार हो गया.
हालांकि शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है. पुलिस का इस मामले पर कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पत्नी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.