कर्ण पिशाचिनी माता की सिद्धि, आत्मा से बात करने की लालसा... कैसे पूरी तरह अंधविश्वास से उलझी है सौरभ की डेथ मिस्ट्री?

Meerut Murder Case: मेरठ हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. दोनों आरोपी कर्ण पिशाचिनी माता की सिद्धि चाहते थे, ताकि वह दोनों मरे हुए आत्मा से बात कर सके. इसके लिए मुस्कान का प्रेमी उससे सौरभ के दिल पर चाकू रखकर उससे वार करवाया था.;

Meerut Murder Case
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 22 March 2025 10:15 AM IST

Meerut Murder Case: सनसनीखेज मेरठ सीमेंट हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने कई चाहत में अपने ही पति की हैवानियत से हत्या कर दी. उसके शव को टुकड़ों में काटने के महज 11 दिन बाद अपने प्रेमी के साथ होली खेली. शव को ड्रम में डाला और सिमेंट से जाम कर दिया. ये सब सुन कर ही रूह कांप जाता है. इस हत्याकांड के पीछे छिपे कई राज से पर्दा उठ रहा है, जो हैरान करने वाला है.

सौरभ की हत्या में जो खुलासे हो रहे हैं, इससे साफ तौर पर साबित हो रहा है कि आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी ने ये पूरा खेल अंधविश्वास और सेक्सुअल लाइफ में रची है. सिर के साथ दोनों हाथों की हथैली को काट देना. दिल पर चाकू रखकर मुस्कान के हाथ से वार करना, उसके बाद रात के तीन बजे सिर और हाथों को बैग में डालकर साहिल का अपने घर ले जाना. अंधविश्वास में पड़कर स्नैपचैट पर मरी हुई मां से बात करना. कमरे की दीवारों पर डरावनी कलाकारी. यह सबकुछ तंत्र-मंत्र की तरफ इशारा कर रहा है.

मरी हुई मौसी से बात करना चाहती थी मुस्कान

जांच के मुताबिक, यह तंत्र क्रिया साहिल और मुस्कान कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि प्राप्त करने के लिए कर रहे थे. मुस्कान ने अपनी मां कविता रस्तोगी से भी कर्ण पिशाचनी माता के बारे में जानकारी ली थी, थाने में गिरफ्तारी के बाद भी कविता को साहिल शुक्ला ने बताया था कि 25 दिनों के बाद उनके पिता भी बच नहीं पाएंगे.

साहिल के कहने भर से ही पिता अनिल रस्तोगी को हार्ट अटैक पड़ गया. जांच में ये बात भी सामने आई है कि कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि हासिल कर साहिल अपनी मरी हुई मां और मुस्कान अपनी मरी हुई मौसी से बात करना चाहती थी. दरअसल, मुस्कान अपनी मौसी को मां से भी ज्यादा मानती थी. इसी के चलते मुस्कान ने थाने में ही कविता रस्तोगी को कह दिया था कि वह उसकी सौतेली मां है, उसकी असली मां मौसी जूली थी.

साहिल की एंट्री से सब कुछ तबाह

मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही दोनों में विवाद शुरू हुआ. बात तलाक तक पहुंच गई. उसके बाद सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए, 24 मार्च को सौरभ के भारत पहुंचने के बाद तीन मार्च की रात को सौरभ को कोफ्ते की सब्जी में नशे की दवाई मिलाकर पिलाई, उसके बाद साहिल और मुस्कान ने सौरभ की चाकू से हत्या कर दी.

कम पड़ गई थी सीमेंट

शुक्रवार को पुलिस ने राज अरोड़ा से पूछताछ की. मुस्कान ने शव को इम में गाडने के लिए टोपीनगर के हरी मंडप के समीप राज अरोड़ा से सीमेंट खरीदा था. सीमेंट कम पड़ने पर दोबारा से ब्रह्मपुरी के शारदा रोड से आशु की दुकान से सीमेंट खरीदा गया. शारदा रोड के सिंघल बर्तना स्टोर से चाकू खरीदा था.

सौरभ से लव मैरिज की

ब्रह्मपुरी की रहने वाली मुस्कान रस्तोगी उर्फ सीभी ने 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से प्रेमविवाह किया था. 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया. उसी बीच मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल शुक्ला निवासी ब्रह्मपुरी से हुई.

Similar News