दवा के रेट को लेकर दुकानदार से छिड़ी बहस, लॉ छात्र का फाड़ा पेट, काटीं दो उंगलियां; सिर पर लगे 14 टांके

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने छात्र को जोर से पकड़ लिया और उसके पेट पर तेज वार किया. फिर किसी नुकीली चीज से पेट को चीर डाला, जिससे अंदरूनी हिस्सा बाहर आ गया.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 27 Oct 2025 7:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक बहुत ही डरावनी और परेशान करने वाली घटना हुई है. इसमें एक 22 साल का लॉ का छात्र इतनी बुरी तरह घायल हो गया कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. उसके पेट को फाड़ दिया गया और एक हाथ की दो उंगलियां काट दी गईं. यह सब एक मेडिकल द दुकान के मालिक के साथ दवा की कीमत को लेकर शुरू हुई छोटी-सी बहस से हुआ, जो बाद में बहुत बड़ी लड़ाई में बदल गई.

यह छात्र कानपुर विश्वविद्यालय में पहले साल का लॉ का छात्र है और उसका नाम अभिजीत सिंह चंदेल है. वह दुकान पर दवा खरीदने गया था, वहां दवा की कीमत को लेकर दुकानदार से गर्मागरम बहस हो गई. दुकान का कर्मचारी अमर सिंह था, जो बहस में शामिल हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. अमर सिंह ने तुरंत अपने भाई विजय और दो अन्य लोगों को फोन करके मौके पर बुला लिया. अब चार लोग हो गए और उन्होंने मिलकर अभिजीत पर हमला कर दिया. छात्र इतनी जोर से गिरा कि उसके सिर पर गहरी चोट लगी और खून बहने लगा. डॉक्टरों को उसके सिर पर 14 टांके लगाने पड़े. 

काट दी उंगलियां 

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने छात्र को जोर से पकड़ लिया और उसके पेट पर तेज वार किया. फिर किसी नुकीली चीज से पेट को चीर डाला, जिससे अंदरूनी हिस्सा बाहर आ गया. अभिजीत किसी तरह छूटकर भागा और घर की तरफ दौड़ते हुए मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा. लेकिन हमलावरों ने उसे फिर से पकड़ लिया और एक हाथ की दो उंगलियां काट दी. उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बीच-बचाव करने लगे, तब आरोपी डर गए और मौके से भाग निकले. अस्पताल में अभिजीत की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. जांच अभी जारी है और जल्द ही उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही.  

हाल ही में मिली थी बच्चे का शव 

यह घटना उसी इलाके में हुई है, जहां कुछ दिन पहले एक और बहुत दुखद घटना घटी थी. कानपुर के हरदेव नगर, बर्रा इलाके में एक 6 साल का मासूम बच्चा घर के बाहर से गायब हो गया था और बाद में उसकी लाश मिली. बच्चे का नाम आयुष सोनकर था और वह माखन सोनकर का बेटा था. वह शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक लापता हो गया. परिवार वालों ने पहले खुद ढूंढा, फिर बर्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत की। पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी. 

आखिरकार बच्चे की लाश मिली. पुलिस को शक है कि यह हत्या बच्चे की मां से किसी की पुरानी दुश्मनी या गुस्से की वजह से हुई है. आरोपी उसी इलाके का रहने वाला है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे की मौत गला घोंटने से हुई है. लेकिन सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद सब साफ हो जाएगा.' 

Similar News