बेटा खिला रहा था गर्लफ्रेंड को चाऊमीन, नजर पड़ते ही प्यार पर बरसीं मां की चप्पलें; Video Viral

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित की मां सुशीला गुस्से में आगबबूला होकर लड़की के बाल पकड़ती हैं और उसे पीटना शुरू कर देती हैं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 3 May 2025 3:21 PM IST

कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने न केवल स्थानीय लोगों को हिला दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी सनसनी फैला दी. 21 साल के रोहित अपनी 19 साल की गर्लफ्रेंड के साथ सड़क किनारे चाउमीन खा रहा था, तभी उसके माता-पिता वहां पहुंचे और सरेआम दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. यह घटना रामगोपाल चौराहे पर दिनदहाड़े हुई और किसी राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो चुका है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित की मां सुशीला गुस्से में आगबबूला होकर लड़की के बाल पकड़ती हैं और उसे पीटना शुरू कर देती हैं. वहीं, पिता शिवकरण चप्पल निकालकर बेटे रोहित पर बरस पड़ते हैं. जब दोनों युवक-युवती बाइक पर बैठकर भागने की कोशिश करते हैं, तो महिला उन्हें खींचकर नीचे उतारती है. यह सब देखकर स्थानीय लोग बीच-बचाव करने आए, लेकिन माता-पिता का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था.

कपल की हुई काउंसिलिंग 

पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर काउंसलिंग की. एक अधिकारी ने बताया, 'काउंसिलिंग देने के बाद दोनों को अलग किया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.' पुलिस अब इस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि क्या आज भी समाज में प्रेम को सज़ा देने का अधिकार परिवार अपने हाथ में ले सकता है? लव रिलेशनशिप को लेकर ऐसे सार्वजनिक हमले चिंता का विषय हैं और इस पर समाज को गंभीरता से विचार करने की ज़रूरत है.

यूजर्स का रिएक्शन 

अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'इंडियन पेरेंट्स की यही पहचान है कि वह वक्त, मौका और जगह नहीं देखते.' दूसरे ने लिखा, 'बताओ अब कानपुर मै महिला मित्र के साथ घूमना भी सुरक्षित नहीं है पक्का इसका कोई दोस्त ये जानकारी लीक किया होगा.' एक अन्य ने कहा, 'चलो इस तरह से बच्चे माता-पिता के काबू में तो रहेंगे.'

Similar News