थैरेपी बना देगी बूढ़े से जवान! इजरायल से लाई गई जादुई मशीन, 35 करोड़ लेकर कपल फरार

कानपुर पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. इनकी तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. पुलिस को बताया गया कि पति-पत्नी ने 6 हजार रुपये में एक राउंड थैरेपी का चार्ज लिया था. उन्होंने एक चेन सिस्टम बनाया, जिसमें शहर के कई लोग फंस गए. पुलिस को आशंका है कि ये विदेश भाग गए हैं. उनकी तलाश की जा रही है.;

Credit- social media
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 4 Oct 2024 9:56 AM IST

Kanpur News: आज के समय में हर कोई जवान रहना चाहता है. उम्र बढ़ने के साथ-साथ लोग कई ऐसे ट्रीटमेंट कराते हैं, जिससे वह लंबे समय तक खूबसूरत और जवां दिखे. इस बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर में उम्र घटाने की थैरेपी मिल रही है. इस थैरेपी के नाम पर 34 करोड़ की ठगी की गई है.

कानपुर में बूढ़े से जवान करने के नाम पर दंपत्ति ने कई लोगों से पैसे ठग लिए हैं. उन लोगों ने करीब हजारों लोगों से करीब 35 करोड़ रुपये लूटे और फरार हो गए हैं. अब पैसे वापस लेने के लिए पीड़ित पुलिस के पास पहुंचे हैं.

पुलिस ने दर्ज किया केस

कानपुर पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. इनकी तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. पुलिस को बताया गया कि पति-पत्नी ने 6 हजार रुपये में एक राउंड थैरेपी का चार्ज लिया था. उन्होंने एक चेन सिस्टम बनाया, जिसमें शहर के कई लोग फंस गए. पुलिस को आशंका है कि ये विदेश भाग गए हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

दंपत्ति ने खोला थैरेपी सेंटर

जानकारी के अनुसार दंपत्ति किदवई नगर थाना क्षेत्र एक थैरेपी सेंटर खोला था. यहां पर बुजुर्गों को जवान करने की थैरेपी दी जाती थी. लोगों के बीच यह बात फैल गई कि इजरायल से इस मशीन को लाया गया है, जो 60 साल के बुजुर्ग को 25 साल का नौजवान बना देती है. फ्रॉड कपल इसकी मदद से कई लोगों को चुना लगा चुके हैं. वो लोगों से कहते थे कि खराब और दूषित हवा से लोग जल्दी बूढ़े हो जाते हैं लेकिन ऑक्सीजन थैरेपी लेने से कुछ महीनों में जवान हो सकते हैं.

बिजनेस बढ़ाने के लिए फ्रॉड

शिकायत करने वाली रेनू ने बताया कि दंपत्ति ने मशीन को इजरायल से 25 करोड़ में खरीदने की बात कही. उन्होंने दो स्कीमों में 6 लाख और 90 हजार रुपये इनवेस्ट करने का ऑफर दिया. साथ ही स्कीम से लोगों को जोड़ने के लिए रिवॉर्ड और 50 आईडी एक साथ लिंक करने वालों को गिफ्ट हैंपर देने की बात की. इस पर उन्होंने 150 आईडी के लिए 9 लाख रुपये बिजनेस के लिए खुद लाखों रुपये लगा दिए. लेकिन न तो उन्हे ऑक्सीजन बार दिया गया और न ही एच वॉट की सुविधा दी गई.

Similar News