जिम ट्रेनर ने की महिला की हत्या, 4 महीने बाद DM आवास से निकाला गया कंकाल, पुलिस कर रही जांच
सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी राहुल गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) इसी साल 24 जून को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी और फिर वह आंई नहीं, पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट 24 जून को दर्ज कराई थी. उन्होंने जिम ट्रेनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.;
कानपुर के ग्रीन पार्क इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सरकारी अधिकारियों के बंगलों के पास महिला का शव बरामद हुआ. 4 महीने पहले हुई इस हत्या का मामला पुलिस की जांच में आया है.
घटना में मुख्य आरोपी विमल सोनी, जो कि ग्रीन पार्क इलाके में एक जिम ट्रेनर के तौर पर काम करता है, ने पूछताछ के दौरान हत्या का अपराध स्वीकार किया. विमल ने पुलिस को बताया कि उसने शव को सरकारी बंगलों के क्षेत्र में दफन किया था.
महिला 24 जून से थी लापता, जांच में हुआ खुलासा
सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी राहुल गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) इसी साल 24 जून को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी और फिर वह आंई नहीं, पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट 24 जून को दर्ज कराई थी. उन्होंने जिम ट्रेनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस ने जमीन खोदने के बाद उस जगह से महिला का शव बरामद किया. शुरुआती जांच में पता चला कि महिला की हत्या पहले ही कर दी गई थी और शव को गुप्त तरीके से दफनाया गया.
डीसीपी का बयान: शादी की वजह से दोनों के बीच बढ़ी थी दरार
डीसीपी (उत्तर कानपुर) श्रवण कुमार सिंह ने इस हत्या का एक संभावित कारण बताते हुए कहा कि महिला आरोपी की शादी की खबर से परेशान थी. घटना वाले दिन महिला और आरोपी ने कार में बातचीत की, जहां किसी बात पर बहस के दौरान आरोपी ने महिला की गर्दन पर मारा और वह बेहोश हो गई उसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी.
इस मामले में आरोपी को पकड़ने में पुलिस को काफी कठिनाई हुई क्योंकि उसने अपना मोबाइल फोन नहीं इस्तेमाल किया. पुलिस ने आरोपी की खोज में पुणे, आगरा और पंजाब जैसे शहरों में टीमें भेजीं.
गहनों की जांच जारी
पुलिस ने जांच में पाया कि महिला के पास कुछ गहने थे, जिनकी बरामदगी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस मामले को कानूनी प्रक्रिया के तहत कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज कर, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.