वार पर पलटवार! अखिलेश बोले- जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा, BJP ने कहा- लाल टोपी काले कारनामे
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को JPNIC सेंटर में प्रवेश करने पर रोक लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर बीजेपी और सपा आमने-सामने है. माल्यार्पण करने से रोक को लेकर बीजेपी पर बरसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! वहीं उनके इस हमले पर बीजेपी ने भी पलटवार किया.;
लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी पर हमलेवार हैं. दरअसल जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में प्रवेश करने से रोकने को लेकर बीजेपी और सपा आमने सामने है. सपा अध्यक्ष का आरोप है कि भाजपाई लोग और उनकी सरकार का हर काम नकारात्मक का प्रतीक है.
अखिलेश यादव ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर वार किया है. उन्होंने लिखा कि भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है. पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है. वहीं अब यह विवाद तेजी से बड़ता जा रहा है.
जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! वहीं इसके साथ-साथ उन्होंने कुछ सुरक्षा बल बैरिकेडिंग करते हुए की तस्वीरें और वीडियो को भी साझा किया है. सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह हमेशा स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन की विरोधी रही हैं. रास्ते रोकना इन्होंने औपनिवेशिक शक्तियों के साथ रहने और दबे-छुपे उनका साथ देने से सीखा है. अखिलेश यादव के वार पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
लाल टोपी काले कारनामे
भाजपा ने अखिलेश यादव के इस बयान पर पलटवार किया है. इसी कड़ी में भाजपा उत्तर प्रदेश से प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि BJP सभी महापुरुषों का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी ने कुशासन , अराजकता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन चलाया था. वे सादगी के प्रतीक थे.
वहीं इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष से सवाल भी पूछे कहा कि क्या श्रीमान अखिलेश यादव जी आप में भी जय प्रकाश नारायण जी के ये गुण हैं? उन्होंने कहा कि आप लग्जरी लाइफ इंजॉय करते हैं, आपके शासनकाल में अराजकता, गुंडई, कुशासन, भ्रष्टाचारियों का बोलबाला था. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश जी और लोहिया जी के विचारों के विपरीत आपका आचरण रहा है. #लाल_टोपी_काले_कारनामे