होली मनाने की सोची तो खैर नहीं... बरेली में हिंदू युवकों से मारपीट के बाद दी धमकी; अब ढूंढ रही पुलिस
UP News: बरेली में होली मनाने को लेकर हिन्दुओं को धमकी दी गई है. आरोपियों ने चारों युवकों हमला किया और उनसे मारपीट की. इससे लक्ष्मण, मुन्ना और आकाश को चोटें आईं. जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपियों ने होली के दौरान माहौल खराब करने के मकसद से ऐसा किया.;
UP News: देश में 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में होली मनाने पर हिन्दुओं को धमकी दी गई है. बरेली जिले हजियापुर मोहल्ले में होली के कार्यक्रम की योजना बनाने पर लोगों को दूसरे समुदाय के लोगों ने धमकी दी. इस दौरान एक युवकों ने हमला भी किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए 6 लोगों के खिसाफ केस दर्ज किया है. हिन्दुओं का आरोप है कि होली मनाने पर लाशें बिछाने की धमकी दी गई है. इससे पहले यहां पर सावन के महीने में हंगामा देखने को मिला था. कावड़ियों पर पथराव किया गया था.
लोगों को मिली जान से मारने की धमकी
आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने चारों युवकों हमला किया और उनसे मारपीट की. इससे लक्ष्मण, मुन्ना और आकाश को चोटें आईं. जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपियों ने होली के दौरान माहौल खराब करने के मकसद से ऐसा किया.
पुलिस कर रही जांच
घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए निगरानी कर रही है.
धर्म बदलकर प्रेमी से शादी
बरेली में एक लड़की से धर्म परिवर्तन करके कर प्रेमी से शादी कर ली. वहीं युवती के परिजनों ने पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस कपल की तलाश कर रही है. दानिया नाम की लड़की के कई वीडियो वायरल हुए. जिसमें उसने कहा कि मेरा नाम दानिश है. मैं प्रेमनगर की रहने वाली हूं. प्लीस पुलिस के वापस लें ले. मैं जहां हूं बहुत खुश हूं. उसने कहा कि अगर मुझे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ मेरे पिता होंगे.
घरवालों पर लगाया आरोप
दूसरे वीडियो में उसने कहा कि दानिश अपने परिवार को ट्रोल करने वालों को जवाब दे रही है. कहता है कि मेरी फैमिली पर कुछ कहने और अंगुलि उठाने से पहले अपने घर और खानदान को देखो. गलती मैंने की है मेरे घरवालों ने नहीं. कुछ कहना है तो मुझे कहो.