कभी भेजे सिम कार्ड, कभी लोग! ISI के इशारे पर नाच रहा था शहजाद; UP ATS ने दबोचा
उत्तर प्रदेश एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में रामपुर निवासी शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया.;
उत्तर प्रदेश एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में रामपुर निवासी शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया. शहजाद लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था और उस पर देश की सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील दस्तावेज पाकिस्तान भेजने के गंभीर आरोप हैं.
गुप्त सूचना के बाद मारा गया छापा
एटीएस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को यह सूचना मिली थी कि शहजाद पाकिस्तान से जुड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है, जो भारत-पाक सीमा के जरिए अवैध सामान जैसे कपड़े, मसाले, कॉस्मेटिक आदि की तस्करी करता है. यह तस्करी असल में ISI के लिए पर्दे के पीछे चल रहे जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थी.
पाकिस्तान के कई दौरे, ISI से संपर्क
जांच में सामने आया कि शहजाद कई बार पाकिस्तान गया और वहां ISI के अधिकारियों से मुलाकात की. उसने भारत की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजी. इसके अलावा, वह देश में ISI के लिए काम कर रहे एजेंटों की गतिविधियों को संचालित भी कर रहा था.
पैसे का लेनदेन और सिम कार्ड की सप्लाई
एटीएस के मुताबिक, शहजाद ने ISI के निर्देश पर भारत में मौजूद पाकिस्तानी एजेंटों को पैसे ट्रांसफर किए. इसके साथ ही, उसने रामपुर और यूपी के अन्य इलाकों से कुछ लोगों को ‘तस्कर’ बनाकर पाकिस्तान भेजा, जहां उन्हें ISI के लिए काम करने के लिए तैयार किया जाता था. यही नहीं, उसने भारतीय सिम कार्ड भी ISI एजेंटों को मुहैया कराए.
बीएनएस की धाराएं और कानूनी कार्रवाई
शहजाद के खिलाफ लखनऊ स्थित एटीएस थाने में भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 148 और 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अब मामले की गहन जांच की जा रही है.