डबल इंजन सरकार का एक इंजन 'विदेशी' तो नहीं... 21 मिलियन डॉलर मामले में अखिलेश ने BJP को सुनाई खरी-खरी

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के वादे पर सवाल उठाते हुए 'डबल इंजन' सरकार में विदेशी प्रभाव की बात कही. डोनाल्ड ट्रंप के 21 मिलियन डॉलर फंडिंग के दावे पर विदेश मंत्रालय ने चिंता जताई. कांग्रेस ने पीएम मोदी की चुप्पी पर निशाना साधा.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 23 Feb 2025 1:43 PM IST

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के वादे पर सवाल उठाया. उन्होंने भाजपा की 'डबल इंजन' सरकार पर भी कटाक्ष किया और यह पूछा कि क्या इनमें से एक इंजन 'विदेशी' है. अखिलेश यादव का यह बयान केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों और विदेशी फंडिंग से जुड़ी चर्चाओं के बीच आया है.

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा कि लोग पूछ रहे हैं कि क्या अमेरिका से मिले '21 मिलियन डॉलर' भी उस ट्रिलियन-ट्रिलियन डॉलर की कहानी का हिस्सा है, जिसका भाजपा दावा कर रही है. इसके साथ ही, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या डबल इंजन में से एक इंजन विदेशी है. अखिलेश यादव का यह बयान विपक्षी दलों द्वारा भाजपा सरकार पर विदेशी प्रभाव और धन पर उठाए जा रहे सवालों को और मजबूती देता है.

डोनाल्ड ट्रंप लगातार दे रहे बयान

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत पर अपनी टिप्पणियां जारी रखीं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दोस्ती के बावजूद अमेरिका की एजेंसी USAID द्वारा भारत को चुनावों के लिए 21 मिलियन डॉलर देने का दावा किया. ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका भारत को चुनावों के लिए पैसे दे रहा है, लेकिन उन्हें खुद अपने देश में ऐसे किसी फंड का लाभ नहीं मिल रहा है. उनके इस बयान ने भारत और अमेरिका के कूटनीतिक संबंधों को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

विदेश मंत्रालय ने जांच की बात कही

इन आरोपों पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'बेहद परेशान करने वाला' बताया. मंत्रालय ने कहा कि सरकार इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अमेरिकी प्रशासन से इस पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. भारतीय एजेंसियां भी इस मुद्दे के संभावित प्रभावों की समीक्षा कर रही हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस कथित फंडिंग का क्या उद्देश्य था.

विपक्ष करेगा घेरने की कोशिश

विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ट्रंप की कई धमकियों के बावजूद प्रधानमंत्री सिर्फ मुस्कुराते रहे. उन्होंने एफ-35 लड़ाकू विमानों से लेकर ब्रिक्स को खत्म करने की ट्रंप की धमकियों तक कई मुद्दे उठाए और कहा कि सरकार को इन मसलों पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए. विपक्ष का यह आक्रामक रुख आगामी चुनावों में भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है.

Similar News