ताज महल घूमने आए ईरानी दंपत्ति ने मंदिर में घुसकर पढ़ी नमाज, लिखित माफीनामे के बाद पुलिस ने छोड़ा

ईरान से भारत घूमने के लिए आए दंपत्ति ने ताज महल के पास एक मंदिर में नमाज अदा कर दी. जिसके बाद काफी बवाल हुआ. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं इस घटना पर दंपत्ति ने माफी मांगी है. दंपत्ती का कहना है कि वह गलती से मंदिर में गया और वहां जाकर नमाज अदा की.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 4 Nov 2024 6:10 PM IST

ईरान से भारत आए दंपत्ति विवादों में फस गए. दरअसल दंपत्ति ने आगरा के ताज महल के पास ही एक मंदिर में नमाज पढ़ी. इसे लेकर बवाल खड़ा हो गया. लोगों ने उन्हें जब मंदिर में नमाज पढ़ते हुए देखा तो इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की. वहीं अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

बताया गया कि लोगों ने दंपत्ति को जब नमाज पढ़ते हुए पाया तो मौके पर काफी हंगामा देखने को मिला. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई. वहीं पुलिस हिरासत में दंपत्ति ने कहा कि उन्होंने मंदिर में इसलिए नमाज की क्योंकी वहां उन्हें साफ-सफाई दिखाई दी. उनका कहना है कि आसपास के इलाके में उन्हें मस्जिद नहीं मिली.

वीडियो पोस्ट कर मांगी माफी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना ताज महल के नजदीक इस्टर्न गेट की बताई जा रही है. वहीं इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए ईरनी दंपत्ति ने अपनी गलती की माफी भी मांगी है. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा किसी भी किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाना उनका मकसद नहीं था. पर्यटकों ने कहा कि वह इस बात से अंजान थे कि जिस स्थान पर बैठकर वह नमाज अदा कर रहे हैं, वह मंदिर है. भूलवश उन्होंने प्रार्थना की. दंपत्ति का कहना है कि यदि उन्हें इस मंदिर के नियमों के बारे में पता होता तो वह ऐसा कभी नहीं करते.

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं अब स्थानिय पुलिस इस मामले पर गंभीरता से जांच कर रही है. साथ ही इस घटना से संबंधित सभी तथ्यों को जांचने की कोशिश कर ही है. पुलिस का कहना है कि पर्यटकों का माफी मांगना इस घटना के पीछे के उनके कृत्यों को दर्शाता है. भले ही दंपत्ति ने उनसे माफी मांग ली हो. लेकिन इसकी वह समीक्षा करेंगे. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि नमाज पढ़ने के दौरान किसी समुदाय की भावनाएं आहत न हों और धार्मिक सद्भाव बना रहे.

ऐसी घटनाओं के सामने आने के बाद आगरा में मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर घूमने आए पर्यटकों के लिए जारी दिशानिर्देशों को सख्ती से पालन करने की मांग बढ़ रही है. स्थानिय निवासियों का कहना है, कि इन नियमों का पालन हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए और साथ ही धार्मिक स्थानों पर नियमों का पालन करना चाहिए.

Similar News