अपने दोस्तों से करवाता था पत्नी का रेप, आरोपी बनाते थे वीडियो; सऊदी में बैठे देखता था पति

उत्तर प्रदेश में एक महिला ने अपने पति पर उसके दो दोस्तों पर रेप करने का आरोप लगाया है. महिला का अपनी शिकायत में कहना है कि उसका पति सऊदी में नौकरी करता है लेकिन वह अपने दो दोस्तों से उसका रेप करने का पैसा भेजता है. सिर्फ इतना ही नहीं आरोपी दोस्त यौन कृत्यों का वीडियो बनाकर उसके पति को भेजते है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 9 Jan 2025 5:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला ने अपने पति पर अपने दो दोस्तों को उसके साथ बलात्कार करने की इजाजत देने का आरोप लगाया है. घटना की रिपोर्ट तब दर्ज की गई जब महिला ने एक स्थानीय पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और कहा कि उसके पति के दो दोस्त पिछले तीन सालों से उसके साथ बलात्कार कर रहे थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने यह भी खुलासा किया कि वह एक महीने की गर्भवती थी और उसका पति सऊदी अरब में काम करता था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने यह भी खुलासा किया कि वह एक महीने की गर्भवती थी और उसका पति सऊदी अरब में काम करता था. 35 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति को उसके दो दोस्त उसके साथ यौन संबंध बनाने की अनुमति देने के लिए भुगतान कर रहे थे.

फोन पर रिकॉर्ड करते थें रेप का वीडियो  

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उसने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने उसे अपनी आपबीती सुनाई तो उसके पति ने उसे चुप रहने के लिए कहा. महिला ने कहा कि दोनों आरोपी यौन कृत्यों को अपने फोन पर रिकॉर्ड करते थे और उसका पति सऊदी अरब में वीडियो देखता था. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने 2010 में बुलंदशहर के व्यक्ति से शादी की और दंपति के चार बच्चे हैं. उनके पति, जो सऊदी अरब में ऑटोमोबाइल मैकेनिक के रूप में काम करते हैं, साल में एक या दो बार घर आते हैं. रिपोर्ट में महिला की आधिकारिक शिकायत का हवाला दिया गया और कहा गया कि तीन साल पहले जब वह घर आया था तो उस व्यक्ति ने शुरू में अपने दो दोस्तों को उसके साथ बलात्कार करने की अनुमति दी थी. महिला का पति सऊदी में काम पर लौटने के बाद भी हरकतें जारी रहीं.

बच्चों की खातिर चुप रही महिला 

पीड़िता ने शिकायत में कहा, 'मेरे पति सऊदी अरब में बैठकर अपने मोबाइल पर वीडियो देखते थे. मैं अपने बच्चों की खातिर चुप रही, क्योंकि उसने मुझे तलाक देने की धमकी दी थी.' पीड़िता के भाई ने टीओआई को बताया कि उसके परिवार को हाल ही में इस घटना के बारे में पता चला जब उसकी बहन का पति घर आया. महिला के भाई के मुताबिक, उसकी बहन और उसके पति के बीच बहस हुई जिसके बाद उसने अपने पति के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत जुटाई. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुलिस ने अभी तक महिला के पति और उसके दोस्तों को गिरफ्तार नहीं किया है, साथ ही कहा गया है कि मामले में आगे की जांच जारी है.

Similar News