'बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा...' योगी को जान से मारने की धमकी देने वाली निकली महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम पर धमकी आई है. मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को अज्ञात नंबर से मैसेज आया है जिसमें कहा गया है कि 'अगर योगी ने 10 दिन से अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे.';

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 Nov 2024 12:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम पर धमकी आई है. मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को अज्ञात नंबर से मैसेज आया है जिसमें कहा गया है कि 'अगर योगी ने 10 दिन से अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे.' इस बीच, CM योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. 

योगी को जान से मारने की धमकी देने वाली फतिमा खान गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने जांच के बाद फातिमा खान को गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि पता चला कि यह संदेश उनके नंबर से भेजा गया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुश्री खान उच्च शिक्षित हैं और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं.


मालूम हो कि हाल ही में महाराष्ट्र की NCP के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से पूरे देश में धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोई न कोई किसी न किसी नेता को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस बीच अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धमकी भरा मैसेज आया है जिसमें उनके इस्तीफे की मांग की गई है.

वहीं बात करें बाबा बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है. बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के कार्यालय के बाहर ही की गई थी. आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी पर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई. आनन-फानन में बाबा सिद्दीकी को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. वहीं बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

Similar News