'राम मंदिर में दीया जलता है तो पाकिस्तान और अखिलेश को...', सपा पर बारिश की तरह बरसे CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को लेकर हमला बोलते हुए कहा 'माफिया के आगे नाक रगड़ने वाले आज साधु- संतों को माफिया को कहते हैं इतना ही नहीं आगे कहते है कि अयोध्या में दीया जलने से सपा मुखिया और पाकिस्तान को परेशानी होती है. जिसके बाद से राजनीति तेज हो गई है तो आइए जानते हैं विस्तार से.;

योगी आदित्यनाथ
by :  सागर द्विवेदी
Updated On : 19 Sept 2024 2:56 PM IST

UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति आए दिन किसी न किसी मुद्दें लेकर गरमाई हुई रहती है फिर से एक अखिलेश और सीएम योगी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है राज्य के मुख्यमंत्री का कहना है कि अगर अयोध्या में दीया जलता है तो पाकिस्तान और अखिलेश यादव को परेशानी होती है इतना ही इसके साथ ही उन्होंने माफिया को लेकर तीखा वार किया है तो आइए जानते पूरा मामला.

योगी आदित्यनाथ बीते दिन गाजियाबाद के दौरे पर थे जिस दौरान वह विपक्ष पर आक्रामक होते हुए नजर आ रहे थे. बीते दिन विपक्ष पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि जितने भी दरिंदे पकड़े जा रहे हैं बेटियों के साथ सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले पकड़े जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन सबका हाथ समाजवादी पार्टी से और ये सब उसी गैंग के टुकड़े हैं.

'कुत्ते की दुम की तरह सपा के गुंडे सीधे नहीं हो सकते'

राज्य के मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को माफिया के आगे नाक रगड़ने वाले आज साधु- संतों को माफिया को कहते हैं योगी ने कहा कि अयोध्या में दीया जलने से सपा मुखिया और पाकिस्तान को परेशानी होती है इतना ही नहीं आगे कहा कि कुत्ते की दुम सीधी नहीं हो सकती वैसे ही सपा के गुंडे सीधे नहीं हो सकते है.



योगी ने कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या को रामभक्तों के लहू से सींचा वो जमीन घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. आगे कहा कि जिनते अपराध समाप्त है सब सपा के पदाधिकारी थे. आज राज्य में 15 करोड़ का राशन फ्री में दिया जा रहा है पहले माफिया खा जाते थे. आगे कहा कि पहले बबुआ बारह बजे तक सोता था इसके बाद गुर्गे प्रदेश लुटथे थे. सीएम योगी ने अयोध्या के मिल्कीपुर में 1000 करोड़ से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास किया इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम के समग्र विकास को गति प्रदान करने वाली ₹1,000 करोड़ से अधिक लागत की 83 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आज मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ.

आगे लिखा कि 'सूर्यवंश' की राजधानी श्री अयोध्या जी आज देश की पहली सोलर सिटी के रूप में अपनी पहचान बना रही हैं. डबल इंजन की सरकार विकास और निवेश के लिए, रोजगार और अन्नदाता किसानों की खुशहाली के लिए तथा मातृशक्ति की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए सतत कार्य कर रही है.

Similar News