'तेरी शादी नहीं होने दूंगा'....बरेली में जीजा से तंग आई साली पहुंची थाने, दिन रात भेजता था अश्लील मैसेज

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने जीजा पर गंभीर आरोप लगाए है. महिला का कहना है कि उसके जीजा दिन रात उसे अश्लील मैसेज भेजा करते थे. जिसके बाद जब उसने विरोध किया तो जीजा ने उसकी तस्वीरों से छेड़छाड़ की. यहां तक की धमकी भी दी अगर कहीं और शादी की तो जिंदगी बर्बाद कर दूंगा.;

( Image Source:  Create By AI Sora )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 15 Dec 2025 8:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में एक बहुत ही परेशान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती ने अपने ही बड़े बहन के पति यानी अपने जीजा पर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि उसका जीजा उसे व्हाट्सएप पर बार-बार अश्लील और गंदे मैसेज भेजता था. शुरू में तो वह समझती रही कि शायद जीजा मजाक कर रहे हैं, लेकिन जब ये मैसेज लगातार आने लगे और बहुत आपत्तिजनक हो गए, तो उसने इसका विरोध किया.

विरोध करने पर जीजा ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. जीजा ने कहा कि अगर उसने उनकी बात नहीं मानी तो वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देंगे. युवती इतनी डर गई कि वह चुप नहीं रह सकी और पुलिस के पास मदद मांगने पहुंच गई। बरेली के सुभाषनगर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके जीजा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

'तेरी जिंदगी तबाह कर दूंगा...' 

युवती ने पुलिस को अपनी पूरी आपबीती विस्तार से बताई. उसने कहा कि उसकी बड़ी बहन की शादी गाजियाबाद में हुई है. शादी के कुछ समय बाद ही जीजा का व्यवहार बदल गया. पहले तो वे फोन और व्हाट्सएप पर गलत-गलत बातें करने लगे. युवती ने इसे अनदेखा किया, सोचा कि शायद मजाक है. लेकिन धीरे-धीरे ये बातें बढ़ती गईं और बहुत गंदी हो गईं. जब युवती ने साफ-साफ मना कर दिया और टोका, तो जीजा आग बबूला हो गए. उन्होंने धमकियां देनी शुरू कर दीं कि वह उसकी जिंदगी तबाह कर देंगे. 

शादी न करने की दी धमकी 

सबसे डरावनी बात ये थी कि जीजा ने युवती की कुछ सामान्य तस्वीरें लीं और उन्हें एडिट करके आपत्तिजनक बना दिया. फिर धमकी दी कि अगर उसने उनकी बात नहीं मानी तो ये एडिट की हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. सभी लोगों को भेज देंगे और उसे पूरी तरह बदनाम कर देंगे. जीजा ने यहां तक कह दिया कि वह उसकी शादी कहीं नहीं होने देंगे और उसका पूरा भविष्य खराब कर देंगे. इतना ही नहीं, जीजा ने युवती के पिता के मोबाइल फोन पर भी वो अश्लील तस्वीरें भेज दीं. इससे पूरा परिवार बहुत सदमे में आ गया. सभी लोग डर गए और बदनामी के डर से पहले तो चुप रहे. लेकिन जब धमकियां बहुत ज्यादा बढ़ गईं और सहन नहीं हुआ, तो युवती ने हिम्मत जुटाई और पुलिस स्टेशन जाकर पूरी शिकायत दर्ज कराई.

दहेज़ में चाहिए और 50 हजार रुपये

युवती ने पुलिस को ये भी बताया कि जीजा दहेज को लेकर भी परेशान कर रहे हैं. वे कहते हैं कि शादी में दहेज कम दिया गया था, इसलिए अब 50 हजार रुपये और देने पड़ेंगे. अगर पैसे नहीं दिए तो पूरे परिवार को झूठे मुकदमों में फंसा देंगे. जब युवती ने ये सब अपनी बहन को बताया, तो जीजा ने गुस्से में आकर बहन के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, युवती के माता-पिता को भी फोन पर गाली-गलौज की और धमकाया. युवती और उसका पूरा परिवार इस समय बहुत डरा हुआ है. उनका कहना है कि आरोपी जीजा दबंग टाइप का इंसान है और लगातार धमकियां दे रहा है. परिवार को डर है कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए. 

मोबाइल चैट्स की हो रही है जांच

सुभाषनगर थाने के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत बहुत गंभीर है. पुलिस ने जीजा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. अब मामले की पूरी जांच की जा रही है. युवती के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, मोबाइल चैट्स की जांच हो रही है और सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं. पुलिस ने परिवार को पूरा भरोसा दिलाया है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. परिवार को सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है. 

Similar News