मैंने तो गंगा में डुबकी लगाई, उसे कैसे धुलोगे? अखिलेश ने भाजपा पर किया तीखा वार, VIDEO
उत्तर प्रदेश के कानपुर में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का एक बयान काफी चर्चा में है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कन्नौज के एक मंदिर में दर्शन किया था, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर को गंगाजल से धोया.;
उत्तर प्रदेश के कानपुर में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का एक बयान काफी चर्चा में है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कन्नौज के एक मंदिर में दर्शन किया था, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर को गंगाजल से धोया. अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री आवास, जहां कई मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उसे कभी गंगाजल से नहीं धुलवाया गया होगा, लेकिन भाजपा ने मंदिर को गंगाजल से धुलवाया. मुख्यमंत्री आवास को भी गंगाजल से धुलवाया. एक बार मैनपुरी में भी ऐसा ही किया गया था.'
मैंने गंगा में स्नान कर लिया है, अब गंगा...
उन्होंने आगे कहा, 'अब भाजपा वाले बताएं, मैंने गंगा में स्नान कर लिया है, अब गंगा को कैसे धुलोगे?' अखिलेश यादव से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के बयान पर सवाल किया गया था. राजभर ने कहा था कि अखिलेश यादव एक तरफ गंगा में डुबकी लगा रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार को घेर रहे हैं.
ऐसा क्यों बोले अखिलेश?
उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 को लेकर एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा, "सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पूरी तरह फेल है. पानी की गुणवत्ता भी खराब हो चुकी है. सरकार को चाहिए कि जब तक 100 करोड़ लोग स्नान न कर लें, तब तक महाकुंभ का आयोजन जारी रखा जाए.
इसके अलावा, अखिलेश यादव ने कानपुर के औद्योगिक विकास को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कानपुर कभी देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हुआ करता था, लेकिन भाजपा सरकार की बेरुखी और नजरअंदाज करने की नीति के कारण यहां के उद्योग-धंधे ठप हो गए। फिर भी कानपुर के कारोबारी और उद्यमी अपनी मेहनत से काम कर रहे हैं.