हेलमेट नहीं पहने हो, पेट्रोल नहीं मिलेगा... कार चला रहे पति से बोली पत्नी, वीडियो जमकर हो रहा वायरल; लोग बोले- डीजल ले लो मैडम
उत्तर प्रदेश के एक पेट्रोल पंप पर लगे 'हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं' बोर्ड को लेकर पति-पत्नी के बीच हुई मजेदार बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कार चालक पति और पत्नी के बीच नियम को लेकर हुई नोकझोंक ने लोगों को खूब हंसाया. वहीं कुछ यूजर्स ने बोर्ड पर नियम स्पष्ट लिखने की मांग भी की है.;
Husband wife petrol pump funny viral video: सोशल मीडिया पर हर दिन तमाम वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश से सामने आया एक पति-पत्नी का मजेदार वीडियो लोगों को काफी हंसा रहा है. यह वीडियो किसी बड़े हादसे या विवाद का नहीं, बल्कि पेट्रोल पंप पर लगे एक साधारण से सेफ्टी बोर्ड की वजह से हुई नोकझोंक का है, जिसने इंटरनेट पर हंसी का माहौल बना दिया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
वीडियो में देखा जा सकता है कि पति-पत्नी कार से पेट्रोल पंप पहुंचे होते हैं. तभी महिला की नजर वहां लगे बोर्ड पर पड़ती है, जिस पर लिखा होता है- हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं, आपकी जिंदगी अनमोल है.” यह पढ़ते ही महिला अपने पति से सवाल कर बैठती है कि आपने हेलमेट क्यों नहीं पहना है? हेलमेट नहीं पहनोगे तो पेट्रोल नहीं मिलेगा.
पत्नी की बात सुनकर असमंजस में पड़ जाता है पति
पत्नी की बात सुनकर पति कुछ पल के लिए असमंजस में पड़ जाता है. फिर वह मुस्कुराते हुए समझाने की कोशिश करता है कि यह नियम सिर्फ दोपहिया वाहनों पर लागू होता है, कार चालकों पर नहीं... लेकिन महिला इस तर्क से संतुष्ट नहीं होती. वह सीधे बोर्ड की ओर इशारा करते हुए पूछती है कि बोर्ड पर कहीं भी यह नहीं लिखा है कि यह नियम केवल दोपहिया वाहनों के लिए है. इस पर पति हंसते हुए जवाब देता है कि तुम्हें बहुत भूख लगी है, शायद इसलिए तुम्हें सब कुछ गड़बड़ लग रहा है. पति का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. पूरी बहस कैमरे में कैद हो जाती है और कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.
“वाह सिमरन वाह, क्या नॉलेज है आपकी”
वीडियो वायरल होते ही यूजर्स के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा, “वाह सिमरन वाह, क्या नॉलेज है आपकी!” तो किसी ने कहा, “जिंदगी में ऐसे मनोरंजक रिश्ते की जरूरत है.” एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “बेचारा पेट्रोल वाला भी कन्फ्यूज हो गया होगा.” कुछ लोगों ने मशहूर डायलॉग का जिक्र करते हुए लिखा, “वह स्त्री है, कुछ भी कर सकती है,” वहीं किसी ने कहा, “गलती पेट्रोल पंप वाले की है, बोर्ड सही से लिखना चाहिए था.”
हालांकि, मजाक के बीच कुछ यूजर्स ने महिला का समर्थन भी किया और प्रशासन से मांग की कि ऐसे बोर्डों पर साफ-साफ लिखा जाना चाहिए कि यह नियम केवल दोपहिया वाहनों के लिए लागू है, ताकि किसी तरह की गलतफहमी न हो.
वीडियो को मिल चुके हैं 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज
बता दें कि यह वीडियो vermasimran251 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से 11 अक्टूबर को शेयर किया था. इसका कैप्शन था- No helmet No petrol , Apka jeevan hai Anmol. इसके साथ ही हंसने की इमोजी भी लगाई गई थी. इस वीडियो को अब तक 13.5 मिलियन यानी 1 करोड़ 35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 5 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.