कितना खास योगी का ये बजट, 4 एक्सप्रेसवे, 2 फ्री सिलेंडर समेत जानें किसको क्या मिला?

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट 2025-26 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रूपये पेश किया. इस बजट में कई बड़े एलान किए गए, जिनमें चार एक्सप्रेसवे, शिक्षा, मेडिकल कॉलेज, किसानों और प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न क्षेत्रों के लिए बजट आवंटन शामिल है. आइए इस खबर में यूपी के बजट की प्रमुख घोषणाओं को पॉइंट्स में समझते हैं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट 2025-26 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रूपये पेश किया. इस बजट में कई बड़े एलान किए गए, जिनमें चार एक्सप्रेसवे, शिक्षा, मेडिकल कॉलेज, किसानों और प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न क्षेत्रों के लिए बजट आवंटन शामिल है. आइए इस खबर में यूपी के बजट की प्रमुख घोषणाओं को पॉइंट्स में समझते हैं. 

इस बजट में फर्रूखाबाद के रास्ते हरदोई के कौसिया तक जाने वाले एक्सप्रेसवे के लिए 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें बड़ा हिस्सा भूमि अधिग्रहण पर खर्च होगा. इसके अलावा, सरकार ने विंध्य, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड क्षेत्रों में भी एक-एक एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है.  बजट 2025-26 में गन्ना किसानों एवं चीनी उद्योग को मजबूती देने के लिए गन्ना मूल्य के भुगतान हेतु ₹475 करोड़ का बजट प्रस्तावित है.

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने के दृष्टिगत, 'मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना' के अन्तर्गत वर्ष 2025-2026 में ब्याज उपादान मद में समुचित व्यवस्था प्रस्तावित की गई है, जिसके अन्तर्गत 800 लाभार्थियों को बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे नए उद्यमों के माध्यम से 16,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि उज्जवला योजना में 2 मुफ्त सिलेंडर मिलेगा. अयोध्या में सोलर सिटी बनेगी. 8 डेटा सेंटर पार्क तैयार होगा.

बजट में क्या- क्या खास

  • प्रदेश में डिप्लोमा स्तर के 184 संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि 36 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान निर्माणाधीन हैं.
  • राजकीय पॉलिटेक्निक में अब तक 251 स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किए जा चुके हैं.
  • नवीनतम तकनीक से सुसज्जित अपग्रेडेशन/सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  • स्मार्ट क्लासरूम और प्रयोगशालाओं के नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है.
  • प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिक्षा हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए 1 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  • बलिया और बलरामपुर में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए क्रमशः 27 करोड़ रुपये और 25 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. 
  • लखनऊ में आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस सिटी के विकास हेतु 5 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
  • बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर परियोजना हेतु लगभग 461 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
  • बुन्देलखण्ड रीवा एक्सप्रेस-वे का निर्माण निर्माण प्रस्तावित है जिसके लिये 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था कराई जा रही है.
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट में 1000 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

Similar News