मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर बोलेरो और बस की भीषण टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 19 घायल

Mirzapur-Prayagraj Highway Accident: प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. हाईवे पर बोलेरो और बस की जबरदस्त टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. 19 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.;

Mirzapur-Prayagraj Highway Accident
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 15 Feb 2025 9:52 AM IST

Mirzapur-Prayagraj Highway Accident: प्रयागराज से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की बोलेरो सामने से आ रही बस से टकरा गई. हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 19 लोगों के घायल की खबर सामने आ रही है. गंभिर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह टक्कर आधी रात के आसपास हुई.

श्रद्धालुओं संगम तट से स्नान करके वापस लौट रहे थे. कार जिस बस से टकराई इस पर सवार अधिकतर लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में हुई सड़क दुर्घटना पर संज्ञान लिया और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

प्रयागराज के एडिशनल एसपी विवेक चंद्र यादव ने बताया, 'छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक कार और बस की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई. हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर आधी रात के आसपास हुआ. शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है. आगे की जांच जारी है.'

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो में फंसे शवों को बाहर निकाला. घायलों को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. तस्वीरों में बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिख रहा है. 

Similar News