UP: तेज रफ्तार टेम्पो की टक्कर से कई मीटर दूर जा गिरा बाइक सवार युवक, CCTV में कैद हुआ दर्दनाक वीडियो

झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाने के खतरों को उजागर करता है. वाहन चालकों को सड़क पर नियमों का पालन करना चाहिए ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 20 Nov 2024 9:50 AM IST

 उत्तर प्रदेश के झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर गलत साइड से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार हवा में उछल गया और बाइक करीब 100 मीटर तक सड़क पर घसीटती चली गई.

पुलिस द्वारा शेयर की गई सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि पिकअप ट्रक तेज गति से आ रहा था और गलत दिशा से जा रही बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार टक्कर के बाद सड़क पर गिर गया और उसका वाहन काफी दूर तक घसीटा गया. यह दृश्य बेहद डरावना था.

घायल बाइक सवार अस्पताल में भर्ती

सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है. घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटना की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. अधिकारी ट्रक चालक की तलाश में जुटे हैं.

सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी है सावधानी

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाने के खतरों को उजागर करता है. वाहन चालकों को सड़क पर नियमों का पालन करना चाहिए ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.

हाल का मामला

हाल में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार देर शाम राजमार्ग पर टैंकर तीज स्पीड में आ रहा था, जिसकी चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की जान चली गई. पुलिस के एख अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. अधिकारी का कहना है कि यह घटना सिकरारा थाना क्षेत्र में जौनपुर-प्रयागराज राजमार्ग पर हुई.

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) परमानंद कुशवाहा ने कहा कि 'मृतकों की पहचान राजबहादुर बिंद उर्फ दरोगा (28) सूरज बिंद (19) और रवि बिंद (16) के रूप में हुई है, जो अलीशाहपुर गांव के रहने वाले थे तथा शादियों में खाना बनाने का काम करते थे.' उन्होंने कहा कि वे तीनों अपना कम खत्म कर मधलीशहर से लौट रहे थे, तभी राजमार्ग पर टैंकर की चपेट में आ गए.

Similar News