'फर्जी सम्मान' के नाम पर... हसरत अली ने 19 साल की बेटी का गला काटा, सौतेली मां और नाना भी बने दुश्‍मन

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय तमन्ना की ‘ऑनर किलिंग’ के मामले ने सनसनी फैला दी है. पुलिस के अनुसार, पिता हसरत अली ने सौतेली मां रानी और सौतेले नाना राज्जो पहलवान के साथ मिलकर ‘परिवार की बदनामी’ के शक में उसकी गला काटकर हत्या की. आरोपियों ने पहचान मिटाने के लिए शव को क्षत-विक्षत कर नहर में फेंक दिया.;

( Image Source:  Perplexity AI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. 19 साल की एक युवती को उसके ही पिता, सौतेली मां और सौतेले नाना ने ‘परिवार की इज्जत’ बचाने के नाम पर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक, मामला एक ‘ऑनर किलिंग’ का है, जहां लड़की पर परिवार की ‘बदनामी’ का शक था. लेकिन जो हुआ, वह किसी क्रूर फिल्मी सीन से भी कहीं ज्यादा भयावह था.

10 अगस्त को हाथरस के सदाबाद इलाके के बहरादोई गांव में नहर से एक बोरे में बंद युवती का सिर कटा शव मिला. सिर अलग से कुछ दूरी पर बरामद हुआ. पहचान मुश्किल थी, लेकिन पुलिस ने पांच टीमें बनाकर सुराग ढूंढना शुरू किया. सोशल मीडिया और मोहल्ला नेटवर्क के जरिए कपड़ों की तस्वीरें फैलाईं गईं, जिसके बाद अलिगढ़ की एक महिला ने सिलाई पहचानकर शव को ‘तमन्ना’ के रूप में चिन्हित किया.

युवक के साथ जाने की इतनी बड़ सजा

तमन्ना की ‘गलती’ सिर्फ इतनी थी कि वह एक युवक के साथ घर से चली गई थी और वापस लौट आई थी. बस इसी बात पर उसका पिता और बाकी आरोपी इतने बौखला गए कि न सिर्फ उसकी हत्या की, बल्कि उसका सिर काटकर शरीर को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर पहचान मिटाने की कोशिश की.

हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंह के मुताबिक, तमन्ना (19), अलिगढ़ जिले के अकबराबाद क्षेत्र के अधौना गांव की रहने वाली थी. पिता हसरत अली (40), सौतेली मां रानी (38) और सौतेले नाना राज्जो पहलवान (60) को बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

बेटा न होने पर पहली बीवी को छोड़ा

जांच में सामने आया कि हसरत अली ने 2005 में पहली पत्नी फिरदौस से शादी की थी और उनकी दो बेटियां - तमन्ना और निशा (16) हुईं. बेटा न होने से नाराज अली ने छह साल पहले फिरदौस से अलगाव कर लिया और बेटियों को अपने पास रख लिया. बाद में उसने रानी से दूसरी शादी की, जो राज्जो पहलवान की बेटी है.

सौतेली मां ने दी निपटा देने की सलाह

पुलिस के मुताबिक, जुलाई में तमन्ना एक युवक के साथ घर से चली गई थी, लेकिन दो दिन बाद लौट आई. इस पर अली और रानी ने उसे खूब पीटा और डांटा. 8 अगस्त को वह फिर निकली, लेकिन रास्ते में पनैठी पुल के पास अली और रानी ने उसे पकड़ लिया. ‘परिवार की बदनामी’ के शक में अली ने यह मामला राज्जो के साथ साझा किया, जिसने ‘फौरन निपटाने’ की सलाह दी.

बेहोश कर दबा दिया गला

उसी रात तीनों आरोपी तमन्ना को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अल्हईपुर स्थित राज्जो के घर ले गए. वहां उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाया गया. बेहोश होने पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को नहर किनारे ले जाकर अली ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया और शरीर पर कई चोटें पहुंचाईं ताकि पहचान न हो सके. कपड़ों को भी जानबूझकर अस्त-व्यस्त किया गया ताकि जांच भटक सके. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले में ठोस सबूत इकट्ठा कर रही है.

Similar News