'अरे डुबकी लगाने से नहीं धुलते पाप...', महाकुंभ स्नान पर ये क्या बोल गई जया किशोरी?

इसी कड़ी में कथावाचक जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे महाकुंभ स्नान पर बयान देती नजर आ रही हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक, जया किशोरी से महाकुंभ में स्नान को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "कौन डुबकी लगा रहा है और कौन नहीं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 16 Feb 2025 7:30 PM IST

महाकुंभ की समाप्ति की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच हादसों की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं. कुछ दिन पहले महाकुंभ में भीड़ अधिक होने के कारण भगदड़ मच गई थी, और अब शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भयानक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई.

इसी कड़ी में कथावाचक जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे महाकुंभ स्नान पर बयान देती नजर आ रही हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक, जया किशोरी से महाकुंभ में स्नान को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "कौन डुबकी लगा रहा है और कौन नहीं.

किन लोगों धुल जाते हैं पाप; जया किशोरी

उन्होंने आगे कहा कि, 'इससे किसी के अच्छे या बुरे होने का पता नहीं चलता. डुबकी लगाने से वही पाप धुलते हैं, जो अनजाने में किए गए हों. लेकिन सोच-समझकर किए गए पाप गंगा मैया भी नहीं धोएंगी. ऐसे कर्मों की सजा तो जरूर मिलेगी, चाहे कोई कितनी भी डुबकी लगा ले. उन्होंने यह भी कहा कि किसी को जानबूझकर तकलीफ पहुंचाने के पाप को कोई स्नान नहीं धो सकता. जया किशोरी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.'

15 फरवरी शनिवार को पौने नौ बजे भगदड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई. आधिकारिक तौर पर 18 लोगों के मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन लोगों का मानना कि ज्यादा लोगों की मौत हुई है. सही आंकड़ा नहीं दिया जा रहा है.

Full View

Similar News