लुटेरा दुल्हा! खुद को बताया अधिकारी फिर तीन महिलाओं को किया इस प्रकार किया गुमराह, पुलिस ने खोल दी पोल

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ तीन महिलाओं को झूठी पहचान बताकर शादी का झांसा देने और ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज किया . आरोपी ने खुद को 'विधुर' और 'आबकारी विभाग का कर्मचारी' बताकर महिलाओं को गुमराह किया. इसके अलावा, उसने एक महिला को 42 लाख रुपये का ऋण लेने के लिए भी मजबूर किया.;

( Image Source:  meta ai )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 5 Nov 2025 3:48 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ तीन महिलाओं को झूठी पहचान बताकर शादी का झांसा देने और ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज किया . आरोपी ने खुद को 'विधुर' और 'आबकारी विभाग का कर्मचारी' बताकर महिलाओं को गुमराह किया. इसके अलावा, उसने एक महिला को 42 लाख रुपये का ऋण लेने के लिए भी मजबूर किया.

पुलिस के अनुसार, आरोपी राजन गहलोत ने 2019 में संत कबीर नगर की रहने वाली किरण से संपर्क किया. वह तलाकशुदा थी और एक सरकारी स्कूल में सहायक शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी. राजन ने खुद को आबकारी विभाग में कार्यरत अधिकारी और पत्नी-विहीन बताया. कुछ समय तक दोनों का मेल-जोल बढ़ा और 2022 में उन्होंने वाराणसी के एक मंदिर में विवाह कर लिया.

42 लाख का ऋण लेकर हुआ राजन का भंडाफोड़

शादी के बाद दोनों करीब दो साल तक साथ रहे. इस दौरान, राजन ने किरण को एक मकान बनाने के लिए 42 लाख रुपये का बैंक लोन लेने के लिए राजी कर लिया. उसने कहा कि वह जल्द ही पैसा लौटाएगा. लेकिन जब राजन ने खुद को आबकारी विभाग का कर्मचारी बताते हुए ललितपुर ट्रांसफर होने की बात कही, तो किरण को शक हुआ. उसने खुद जांच की, तो पता चला कि राजन की नौकरी का दावा पूरी तरह फर्जी था. इसके बाद किरण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पहले भी कर चुका था शादी और ठगी

जांच में खुलासा हुआ कि राजन पहले भी दो महिलाओं के साथ शादी कर चुका था. 2014 में उसने अंबेडकर नगर की एक शिक्षिका, सरिता से विवाह किया था. दोनों का एक बच्चा भी हुआ, लेकिन बाद में उनके संबंध बिगड़ गए. परेशान होकर सरिता ने 2016 में महिला थाने में राजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी तरह, एक तीसरी महिला, नीलिमा सिंह ने भी पुलिस से संपर्क कर बताया कि राजन ने अपनी नौकरी और पारिवारिक स्थिति के बारे में झूठ बोलकर उससे शादी की थी.

अभी और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं

तीनों महिलाओं को संदेह है कि राजन ने और भी महिलाओं के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की हो सकती है. पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

Similar News