तीन शादियों के बावजूद नहीं है कोई संतान, 65 छात्राओं को बनाया हवस का शिकार; आरोपी प्रोफेसर की पूरी कुंडली
हाथरस के पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल के प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुमार पर 65 छात्राओं के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है. पुलिस जांच में उसके मोबाइल से 65 अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं, जिनमें से कुछ वीडियो कथित तौर पर अश्लील वेबसाइट्स पर भी अपलोड किए गए हैं. पड़ोसियो ने बताया कि रजनीश ने तीन शादियां की है, फिर भी उसकी कोई औलाद नहीं है.;
Hathras Professor Girl Student Harassment Case: हाथरस में अश्लील वीडियो बनाने वाले भूगोल के प्रोफेसर रजनीश कुमार की कोई संतान नहीं है. वह अब तक तीन शादियां कर चुका हैं. यह खुलासा उसके पड़ोसियों ने किया. इस मामले के सामने आने के बाद से पड़ोसी चकित हैं. पड़ोसियों का कहना है कि प्रोफेसर किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखता था. वह सबसे अच्छे से बात करता था. उसके व्यवहार से ऐसा कभी नहीं लगा कि उसके अंदर इतनी हैवानियत भरी हुई है.
बता दें कि आरोपी प्रोफेसर अपनी तीसरी पत्नी के साथ हाथरस के चमन विहार कॉलोनी में तीन मंजिला मकान में रहता है. उसके मकान का नाम चौधरी भवन है. उसका पहली पत्नी से तलाक हो गया है, जबकि दूसरी से झगड़ा चल रहा है. इस घटना के बाद इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
मोबाइल से मिले 65 अश्लील वीडियो
प्रोफेसर की मोबाइल का डेटा रिकवर करने पर 65 अश्लील वीडियो मिले. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ छात्राओं ने 18 महीने में 5 बार शिकायत की थी, लेकिन फिर भी उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया.
सेठ फूल चन्द्र बागला पीजी कॉलेज में प्रोफेसर है आरोपी
आरोपी सेठ फूल चन्द्र बागला (पीजी) कॉलेज में प्रोफेसर है. वह मामले का खुलासा होने के बाद से फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है. रजनीश की साल 2000 में बागला डिग्री कॉलेज में तैनाती हुई थी. यह कॉलेज एमएयू के राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध है. इसकी स्थापना 1958 में हुई थी,
कॉलेज के प्रिंसिपल ने क्या कहा?
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर महावीर सिंह छौंकर के मुताबिक, एक लड़की ने रजिस्टर्ड डाक के जरिए ऐसी ही शिकायत की थी, लेकिन जब मैंने पूछताछ की तो उस लड़की ने साफ इनकार कर दिया कि उसने कोई शिकायत की है. इस वजह से हमने उस समय मामले की जांच नहीं की. अब 13 मार्च को पता चला कि पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
मामले का कैसे हुआ खुलासा?
बता दें कि मामले का खुलासा तब हुआ, जब 6 मार्च को एक छात्रा ने महिला आयोग को पत्र लिखा. इस पत्र में छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर रजनीश कुमार कई छात्राओं का यौन शोषण कर रहा है. वह इसका वीडियो भी बनाता है. मैंने पीएमओ से लेकर सीएमओ तक शिकायत की, लेकिन प्रोफेसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस दरिंदे से मैंने इतनी परेशान हूं कि कभी-कभी आत्महत्या करने का ख्याल आता है.
'सबूत देने के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई'
छात्रा ने आरोप लगाया कि उसने कॉलेज मैनेजमेंट को प्रोफेसर की करतूतों के बारे में बताया, सबूत भी सौंपे, फिर भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. वह छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा पास कराने और नौकरी के नाम पर बहलाता फुसलाता है, फिर उनके साथ गलत काम करता है.
स्थानीय लोगों ने फूंका प्रोफेसर का पुतला
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. उन्होंने कॉलेज गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी प्रोफेसर का पुतला फूंका. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. मामले की विस्तृत जांच जारी है. कॉलेज प्रशासन ने मामला सामने आने के बाद प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है.
मथुरा का रहने वाला रजनीश कुमार
रजनीश कुमार मथुरा जिले के मांट तहसील के जावरा गांव का रहना है. उसने ग्रेजुएशन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से किया. उसका बड़ा भाई टीचर है. वह गांव में ही रहता है. जब माता-पिता की मौत हुई तो रजनीश अपने हिस्से की जमीन बेचकर हाथरस के चमन विहार कॉलोनी में रहने लगा.