बैटरी, चैन, स्क्रू और ना जानें क्या-क्या? पेट में 65 चीजों ने हाथरस में 14 साल के लड़के की ले ली जान

बच्चे कभी-कभी ऐसी गलती कर देते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें थोड़ा बड़े होने पर भुगतना पड़ता है. ऐसा ही हाथरस के एक बच्चे के साथ हुआ. 9वीं में पढ़ने वाले लड़के के पेट में 65 चीजें पाई गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.;

Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

यूपी के हाथरस एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां 14 साल के एक लड़के के पेट में 65 चीजें पाई गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. लड़के का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था. डॉक्टरों ने 5 घंटे तक उसकी सर्जरी की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

सर्जरी के दौरान बच्चे के पेट से बैटरी, चेन, रेजर ब्लेड के टुकड़े और स्क्रू सहित लगभग 65 वस्तुएं निकाली गई. आदित्य शर्मा को सफदरजंग अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों को उसके पेट में ये सभी वस्तुएं मिली. उसकी मौत आंतों में संक्रमण के कारण हो गई. शनिवार को अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, 'उसने पहले भी ये वस्तुएं निगल ली होंगी'

सांस लेने में हुई थी तकलीफ

लड़के के पिता संचेत शर्मा (जो हाथरस में एक फार्मा फर्म में मेडिकल प्रतिनिधि हैं) ने कहा कि आदित्य ने 13 अक्टूबर को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत शुरू की, जिससे उसे आगरा के एक अस्पताल में जाना पड़ा. अगले दो हफ्तों में उसके माता-पिता उसे उचित निदान और इलाज की उम्मीद के साथ चार शहरों जयपुर, अलीगढ़, नोएडा और दिल्ली में चिकित्सा सुविधाओं में ले गए.

संचेत शर्मा ने कहा, 'लेकिन आदित्य की 28 अक्टूबर की रात को मौत हो गई. यह सब एक महीने के भीतर हुआ. उसे पहले कभी कोई शारीरिक या मानसिक बीमारी नहीं थी.' आदित्य शर्मा उनका इकलौता बेटा था. आगरा के अस्पताल में जाने के बाद आदित्य को जयपुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां स्कैन और परीक्षण के बाद वह 19 अक्टूबर को वापस यूपी आ गया.

पेट में दर्द की थी शिकायत

आदित्य को दो दिन बाद सांस लेने में फिर से तकलीफ हुई और उसके माता-पिता उसे अलीगढ़ के एक अस्पताल ले गए. लड़के के पिता ने कहा कि वहां सीटी स्कैन में नाक की रुकावट पाई गई, जिसे डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक हटा दिया. हालांकि, आदित्य को पेट में दर्द होने लगा.

अलीगढ़ में 26 अक्टूबर को अल्ट्रासाउंड परीक्षण के बाद पता चला कि उसके पेट में 19 चीजें फंसी हुई हैं. परिवार ने बताया कि इसके बाद आदित्य को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां स्कैन में कुल 65 वस्तुएं पाई गईं और लड़के की हृदय गति 280 प्रति मिनट तक बढ़ गई थी.

Similar News