1000 रुपये के कारण दरवाजे से लौटी बारात! बिचौलिए ने बिगाड़ी शादी
हापुड़ में 1000 रुपये कम मिलने से शादी टूटने की नौबत आ गई. गुस्साए बिचौलिए ने पूरी बारात लौटा दी. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने समझा तक मामले को शांत कराया. उसके बाद विवाद संपन्न हुआ. विदाई के समय बिचौलिए को एक हजार रुपये न दिए, जिसके बाद बिचौलिए रूठे फूफा की तरह नाराज हो गया.;
Hapur News: देश में अक्सर दहेज के कारण शादी टूटते या दरवाजे से बारात लौट जाने के मामले आए दिन सामने आते हैं. जिस लड़का-लड़की दोनों पक्षों की बदनामी होती है लेकिन आपने क्या कभी ऐसा सुना है कि बिचौलिए की वजह से बारात लौट गई हो. दरअसल उत्तर प्रदेश के हापुड़ से ऐसा ही अजीब-गरीब मामला सामने आया है.
हापुड़ में 1000 रुपये कम मिलने से शादी टूटने की नौबत आ गई. गुस्साए बिचौलिए ने पूरी बारात लौटा दी. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने समझा तक मामले को शांत कराया. उसके बाद विवाद संपन्न हुआ.
बिचौलिया ने बिगाड़ा काम
जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र इलाके में गांव पोपाई में रहने वाले शगीर अपनी बेटी की शादी कर रहा था. बुधवार (25 सितंबर) की दोपहर ग्रेटर नोएडा से बारात आई थी. विदाई के समय बिचौलिए को एक हजार रुपये न दिए, जिसके बाद बिचौलिए रूठे फूफा की तरह नाराज हो गया.
दुल्हन के परिजन से विवाद
बिचौलिए इतना गुस्सा हो गया कि उसने दुल्हा पक्ष के लोगों को भड़काना शुरू कर दिया. उसने विदाई के बिना ही बाराच वापस लौटा दी. इस खबर को सुनते ही परिवार वाले परेशान होकर थाने पहुंचे. पुलिस ने दूल्हे और उसके परिवार वालों को पकड़ लिया. फिर घंटों मशक्कत के बाद मामला ठंडा हुआ और लड़की की विदाई हुई.
जमीन बेचने के नाम पर ठगी
हापुड़ के देहरा गांव के एक ठगी का मामला सामने आया है. एक निवासी से जमीन बेचने के नाम पर दंपति ने 37 लाख रुपये की ठगी की है. एसपी के आदेश के बाद दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. निवासी मोबिन खान ने पुलिस को बताया कि उसने गांव धौलाना के मोहल्ला शिवपुरी निवासी विमलेश व उसके पति जीत सिंह के साथ एक जमीन के लिए एक करोड़ रुपये का सौदा किया था.
37 लाख का लगा चुना
मोबिन खान ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पार्ट पेमेंट के रूप में 37 लाख रुपये लिए और बाकी बचे पैसे चार महीने में रजिस्ट्री के बाद दोने को कहा था. उसने बताया कि 26 अप्रैल, 2024 को आरोपी दंपति उसके घर आए. पुलिस अभी आरोपी दंपति की तलाश कर रही है.