प्यार, शादी फिर कत्ल पत्नी की हत्या कर लाल सूटकेस में भरकर फेंका शव, वजह कर देगी हैरान
दिल्ली-लखनऊ हाईवे के एनएच-09 पर स्थित बाईपास पर एक सूटकेस पाया गया है जिसमें एक महिला का शव है. यह सूटकेस कॉलेज जाने वाले रास्ते पर देखा गया. जैसे ही आस-पास के लोगों ने सूटकेस देखा, उन्होंने इसके बारे में जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.;
दिल्ली-लखनऊ हाईवे के एनएच-09 पर स्थित बाईपास पर एक लाल सूटकेस में एक महिला का शव पाया गया. इस रहस्यमयी मामले को लेकर पुलिस ने तलाशी शुरू की और जल्दी ही शव की पहचान कर ली. शव गुरुग्राम के राजीव चौक की रहने वाली राखी का था. जांच में यह सामने आया कि राखी के पति अंकुश ने ही उसके साथ हुए विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में भरकर अपने साथियों की मदद से वहां फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी पति औ अन्य को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है.
16 नवम्बर को कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक सूटकेस पड़ा हुआ मिला. यह सूटकेस कॉलेज जाने वाले रास्ते पर देखा गया. जैसे ही आस-पास के लोगों ने सूटकेस देखा, उन्होंने इसके बारे में जानकारी पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सूटकेस की जांच की, जिसमें एक महिला का शव मिला. शव की हालत देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरु की है.
सीसीटीवी से सामने आया सच
हत्या के बाद पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज को चेक करने की शुरुआत की. पुलिस ने संदिग्ध वाहनों और उनके नंबरों की जांच की, जिससे यह खुलासा हुआ कि मृतका का नाम राखी था. राखी गुरुग्राम के राजीव चौक इलाके में अपने पति अंकुश के साथ रहती थी. पुलिस ने आगे की जांच में यह भी पाया कि राखी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थी और उसने 2019 में अंकुश से शादी की थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राखी और उसके पति अंकुश के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जो बाद में हिंसा यानी मारपीट में बदल गई. विवाद इतना बढ़ गया कि अंकुश ने राखी का गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद, शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने कुछ दोस्तों की मदद ली और शव को सूटकेस में भरकर एक कार में रखकर हाईवे पर लाकर फेंक दिया. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि राखी अपने पति को उसके परिवार से मिलने के लिए मना करती थी, जिससे दोनों के बीच अक्सर लड़ाई - झगड़ा होता रहता था.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अंकुश को हिरासत में ले लिया है और अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह के अनुसार, हत्या से जुड़ी कई और बड़ी बाते सामने आई हैं. हालांकि, जांच पूरी होने तक ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती. पुलिस का कहना है कि वे इस मामले का जल्द ही खुलासा करेंगे और अपराध में शामिल सभी लोगों को जल्द से जल्द सजा दी जाएगी.