नवजात को मां-बाप ने पुल से नीचे फेंका, 50 घाव और जानवरों के काटने के बावजूद बची जान

हमीरपुर जिले में एक नवजात शिशु को उसके माता-पिता द्वारा एक पुल से फेंक दिया गया, लेकिन कुदरत का करिश्मा देखिए, वह बच्चा एक बड़े पेड़ की शाखाओं में फंस गया और उसकी जान बच गई. डॉ. संजय काला ने कहा कि अगर माता-पिता बच्चे को नहीं अपनाना चाहते थे, तो उन्हें अस्पताल या किसी मंदिर जैसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ देना चाहिए था.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 2 Nov 2024 4:44 PM IST

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक खबर सामने आई है, जहां पर एक नवजात शिशु को उसके माता-पिता द्वारा एक पुल से फेंक दिया गया, लेकिन कुदरत का करिश्मा देखिए, वह बच्चा एक बड़े पेड़ की शाखाओं में फंस गया. इस चमत्कार ने उसकी जान बचाई, हालांकि बच्चे के नीचे गिरने की वजह से उसे 50 से ज्यादा चोटें आईं, जिसमें उसकी पीठ पर एक गंभीर जानवर के काटने का घाव भी शामिल था. इस नाजुक स्थिति में उसे तुरंत कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों और नर्सों ने उसकी देखभाल में पूरी मेहनत की.

लगातार दो महीने के इलाज और गहन चिकित्सा के बाद, बच्चा पूरी तरह से ठीक हो गया. अस्पताल के स्टाफ का उस शिशु से भावनात्मक लगाव हो गया था. 25 अक्टूबर को उसके डिस्चार्ज के वक्त नर्सें और डॉक्टर अपने आंसू नहीं रोक पाए. बच्चे का नाम "कृष्णा" रखा गया, क्योंकि उसे 26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन पाया गया था.

"कृष्णा" की दर्दनाक कहानी और बचाव

गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, डॉ. संजय काला ने बताया कि बच्चे को हमीरपुर के जिला अस्पताल से कानपुर भेजा गया था. उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरह नवजात एक पुल से फेंका गया था, लेकिन संयोग से वह एक बड़े पेड़ में फंस गया, जिससे उसकी जान बच गई. उसकी पीठ पर गंभीर चोट के निशान थे, जिनसे पता चलता है कि उसे शायद किसी जानवर ने काटा था. अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने उसकी हालत को देखते हुए दूर से ही उसकी देखभाल की, उसे लोरी सुनाई और उसकी हर छोटी-बड़ी जरूरत का ध्यान रखा.

अस्पताल में नर्स लक्ष्मी, जो नवजात ICU में काम करती हैं, ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि शुरुआत में बच्चे की चोटों के कारण वे उसे नहीं छू पाती थीं, लेकिन जैसे-जैसे उसकी हालत में सुधार हुआ, वे उसे गले लगाने के लिए बेताब थीं. अंत में, डिस्चार्ज के दिन, नर्स लक्ष्मी ने बच्चे को अपने हाथों में उठाया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बच्चे को 25 अक्टूबर को रथ पुलिस और बाल कल्याण समिति के सदस्यों को स्थानांतरित कर दिया गया, सभी के साथ उनके भविष्य के बारे में उम्मीद की गई. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कटियार ने पुष्टि की कि कृष्ण का नाम जानमाष्टमी पर उनकी खोज से प्रेरित था.

समाज के लिए मैसेज: हर जीवन अनमोल है

डॉ. संजय काला ने इस घटना पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिल तोड़ने वाला है कि किसी ने इस मासूम को फेंकने का कठोर कदम उठाया. उन्होंने कहा कि अगर माता-पिता बच्चे को नहीं अपनाना चाहते थे, तो उन्हें अस्पताल या किसी मंदिर जैसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ देना चाहिए था, ताकि बच्चे को इस तरह की स्थिति का सामना न करना पड़ता.

Similar News