साउथ कोरियन बॉयफ्रेंड, 2 साल से लिव-इन रिलेशनशिप, आखिर ऐसा क्या हुआ जो मणिपुरी गर्लफ्रेंड ने पार्टनर को उतारा मौत के घाट?

ग्रेटर नोएडा से एक ऐसी खबर आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल एक मणिपुरी गर्लफ्रेंड ने अपने साउथ कोरियन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह उसे खुद अस्पताल लेकर गई, जहां शख्स को मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 5 Jan 2026 12:38 PM IST

ग्रेटर नोएडा की एक हाई-प्रोफाइल सोसाइटी में 4 जनवरी की रात जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया. एक विदेशी नागरिक, जो पिछले दस साल से भारत को अपना घर मान चुका था, अपने ही फ्लैट में खून से लथपथ मिला. अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो चुकी थी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हत्या के आरोप में जिस शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया, वह कोई और नहीं बल्कि उसकी लिव-इन पार्टनर थी. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो गर्लफ्रेंड ने अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. 

2 साल से लिव इन में था कपल

 डक जी युह साउथ कोरिया का रहने वाला था, जो भारत में एक मोबाइल कंपनी में ब्रांच मैनेजर के तौर पर काम करता था. वह अपनी मणिपुरी गर्लफ्रेंड लुंजेना पामाई के साथ दो साल से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क सेक्टर-150 स्थित एटीएस पायस हाइडवे सोसाइटी में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. 

पार्टी के दौरान हुई बहस बनी मौत का कारण 

पुलिस जांच में सामने आया है कि 4 जनवरी की रात दोनों फ्लैट में शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. आरोप है कि गुस्से में आकर लुंजेना ने रसोई में रखा चाकू उठाया और डक जी युह के सीने पर वार कर दिया.

गर्लफ्रेंड खुद पार्टनर को लेकर पहुंची अस्पताल

गंभीर रूप से घायल डक जी युह जब लहूलुहान हालत में फर्श पर गिर गया, तब लुंजेना बिना देरी किए उन्हें ग्रेटर नोएडा स्थित GIMS अस्पताल ले गईं. हालांकि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने सुबह होते ही इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी.

पुलिस जांच और कबूलनामा

जैसे ही मामले की जानकारी मिली, नॉलेज पार्क थाने की टीम पहले अस्पताल पहुंची और उसके बाद सीधे सोसाइटी में जांच के लिए गई. मौके पर लुंजेना मौजूद थीं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लुंजेना का कहना है कि उसका साथी पहले भी उसके साथ हिंसक व्यवहार करता रहा था और उस रात भी शराब के नशे में उसने उसके साथ हाथापाई की थी.

हत्या या आत्मरक्षा?

लुंजेना ने पुलिस को बताया है कि उसका इरादा अपने साथी की जान लेने का नहीं था. उसके मुताबिक, उस वक्त हालात ऐसे बन गए थे कि उसने खुद को बचाने के लिए चाकू का इस्तेमाल किया. हालांकि पुलिस इस बयान को अंतिम सच मानने के बजाय हर पहलू से पड़ताल कर रही है. नॉलेज पार्क थाने में इस मामले में बीएनएस की धारा 103 के तहत केस दर्ज किया गया है और आरोपी युवती को पुलिस की निगरानी में रखा गया है.

जांच एजेंसियां यह समझने की कोशिश कर रही हैं कि यह वारदात अचानक गुस्से में अंजाम दी गई हत्या थी या फिर वाकई आत्मरक्षा में उठाया गया कदम. इस घटना ने एक बार फिर लिव-इन संबंधों में बढ़ते तनाव, आपसी टकराव और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर सवालों को समाज के सामने ला खड़ा किया है.

Similar News